Kadma Murder Arrest: तौकीर हत्याकांड में बड़ी सफलता‚ पुलिस ने दो और अपराधियों को किया गिरफ्तार

Kadma Murder Arrest: जमशेदपुर के कदमा थाना क्षेत्र स्थित शास्त्रीनगर इलाके में हुए तौकीर हत्याकांड में पुलिस को एक और महत्वपूर्ण सफलता मिली है। जांच को आगे बढ़ाते हुए जमशेदपुर पुलिस ने इस मामले में संलिप्त दो और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले पुलिस मसूद इक़बाल नामक

Facebook
X
WhatsApp

Kadma Murder Arrest: जमशेदपुर के कदमा थाना क्षेत्र स्थित शास्त्रीनगर इलाके में हुए तौकीर हत्याकांड में पुलिस को एक और महत्वपूर्ण सफलता मिली है। जांच को आगे बढ़ाते हुए जमशेदपुर पुलिस ने इस मामले में संलिप्त दो और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले पुलिस मसूद इक़बाल नामक आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज चुकी थी।

बीती रात पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर एक विशेष टीम ने छापेमारी कर शादाब खान और शुभम कुमार को हिरासत में लिया। गिरफ्तारी के दौरान दोनों के पास से एक देसी पिस्टल और मैगजीन भी बरामद की गई, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है।

पुलिस जांच में यह बात सामने आई है कि मुख्य आरोपी शादाब खान का मृतक तौकीर के साथ पुराना विवाद था। सिटी एसपी कुमार शिवाशिष के अनुसार इसी रंजिश के चलते शादाब ने अपने साथियों के साथ मिलकर हत्या की घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने यह भी पुष्टि की कि शादाब खान का पहले से भी कई आपराधिक मामलों में रिकॉर्ड रहा है।

गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों को आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस अब इस मामले में शामिल अन्य फरार अपराधियों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है। सिटी एसपी ने कहा कि जल्द ही शेष आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

TAGS
digitalwithsandip.com