Kabir Club Celebration: सी पी कबीर क्लब और टुईलाडुंगरी क्लब प्रांगण में पौष पूर्णिमा के पावन अवसर पर संध्या पाठ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर केक काटकर नव वर्ष मिलन समारोह भी मनाया गया, जिसमें उपस्थित सभी सदस्यों ने एक-दूसरे को अंग्रेजी नववर्ष की बधाई और शुभकामनाएं दीं।
इस तरह के कार्यक्रमों का उद्देश्य केवल उत्सव मनाना ही नहीं, बल्कि आपसी भाईचारा और सामाजिक एकता को मजबूत करना भी है। आयोजन के आयोजक बताते हैं कि जब संगठन में आपसी सहयोग और भाईचारा मजबूत होगा, तभी समाज में उसकी पहचान और प्रभाव भी बढ़ेगा।
कार्यक्रम में क्लब के सम्माननीय अध्यक्ष मनमोहन लाल साहू, महामंत्री चंद्रिका प्रसाद, अन्य पदाधिकारी, महंत टीकाराम साहू, बहार लाल सहित जीवन सदस्य और महिला समिति की अध्यक्षा देवकी साहू उपस्थित रहे। सभी सदस्यों ने मिलकर नव वर्ष का स्वागत किया और पौष पूर्णिमा के पावन दिन का महत्व साझा किया।
इस अवसर पर सभी ने यह कामना की कि नया साल सभी के जीवन में सुख, समृद्धि, यश, मान-सम्मान, प्रसन्नता और खुशियां लेकर आए। क्लब के सदस्यों ने कबीर साहेब की कृपा बनी रहने की भी प्रार्थना की। इस प्रकार का आयोजन समाज और संगठन में सामूहिक जुड़ाव और भाईचारा बढ़ाने में सहायक माना गया।


