Jugsalai Theft जमशेदपुर के जुगसलाई थाना क्षेत्र स्थित बाटा चौक में शनिवार को एक जेम्स दुकान से लाखों रुपये के कीमती रत्न चोरी होने की घटना सामने आई। अज्ञात चोर दुकान से करीब दो से ढाई लाख रुपये मूल्य के रत्न लेकर फरार हो गया, जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई और पुलिस तुरंत कार्रवाई में जुट गई।
मामले की गंभीरता को देखते हुए जुगसलाई पुलिस ने चोरी के कुछ ही घंटों बाद दुकान और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। फुटेज से संदिग्ध की स्पष्ट पहचान हुई, जिसे जुगसलाई पंछी मोहल्ला निवासी अरबाज खान के रूप में चिन्हित किया गया। आरोपी की गतिविधियों पर लगातार नजर रखते हुए पुलिस ने उसकी संभावित लोकेशन को ट्रैक किया।
पुलिस की टीम ने तत्परता दिखाते हुए महज छह घंटे के भीतर पार्वती श्मशान घाट के पास से अरबाज खान को धर दबोचा। उसके कब्जे से चोरी किए गए लगभग 2 से 2.5 लाख रुपये मूल्य के सभी कीमती रत्न बरामद कर लिए गए। पुलिस के अनुसार, आरोपी बरामदगी के समय भागने की फिराक में था लेकिन उससे पहले ही उसे घेरकर पकड़ा गया।
विधि-व्यवस्था डीएसपी तौकीर आलम ने घटना की जानकारी साझा करते हुए बताया कि गिरफ्तार आरोपी अरबाज खान एक पेशेवर अपराधी है। उसके खिलाफ शहर के कई थाना क्षेत्रों में अलग-अलग आपराधिक मामले पहले से दर्ज हैं। पुलिस उसके नेटवर्क और अन्य संभावित मामलों की पड़ताल भी कर रही है।
पुलिस ने बताया कि पूछताछ में कई अहम जानकारियाँ सामने आ रही हैं, जिनकी जांच की जा रही है। प्रारंभिक कार्रवाई पूरी होने के बाद आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।


