Journalist Assault Case: आदित्यपुर थाना अंतर्गत हरिओम नगर में पत्रकार अंकित शुभम और उनके परिवार के सदस्यों पर जानलेवा हमला किए जाने का गंभीर मामला सामने आया है। घटना रात करीब 11:30 बजे के आसपास की बताई जा रही है, जब कथित तौर पर सुभाष यादव के परिवार के सदस्यों ने मारपीट कर पत्रकार और उनके परिजनों को गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना के बाद इलाके में तनाव और आक्रोश का माहौल है।
अंकित शुभम के पिता के अनुसार, घटना के दौरान उन्होंने अपने बेटे को बचाने की कई बार कोशिश की, लेकिन हमलावरों ने उसे घेरकर बेरहमी से पीटा, जिससे वह लहूलुहान हो गया। आरोप है कि हमलावरों ने चार पहिया वाहन से चढ़ाकर जान से मारने की कोशिश भी की। स्थानीय लोगों के हस्तक्षेप से किसी तरह स्थिति संभली और बड़ी अनहोनी टल गई।
परिजनों का कहना है कि मारपीट के बाद अंकित शुभम से सोने की चेन छीनने का प्रयास किया गया। स्थानीय निवासियों ने बताया कि सुभाष यादव का घर गली के अंतिम छोर पर है, जहां वाहन खड़े करने को लेकर पहले हल्की बहस हुई थी। इसके बाद आरोप है कि सुभाष यादव ने अपने रिश्तेदार, कथित तौर पर सीआरपीएफ जवान संजीव कुमार को बुलाया और लाठी-डंडों के साथ घर में घुसकर अंकित शुभम के पिता, माता और बहन के साथ मारपीट की गई।
स्थानीय निवासियों के मुताबिक, सुभाष यादव पर पहले भी आसपास के लोगों से बदतमीजी करने के आरोप लगते रहे हैं। बताया गया कि रास्ते में वाहन खड़े होने पर वह कई बार मनमाने तरीके से गाड़ियों को पलट देता है, जिससे इलाके में पहले से असंतोष था।
आदित्यपुर थाना पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जानकारी में पार्किंग को लेकर नोकझोंक के बाद मारपीट की बात सामने आई है। अंकित शुभम को गंभीर चोटें आई हैं, खासकर नाक से अत्यधिक रक्तस्राव हुआ है। थाना प्रभारी ने कहा कि लिखित आवेदन के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है और दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।
घटना की जानकारी जुटाने पहुंचे मीडिया कर्मियों के साथ भी कथित तौर पर सुभाष यादव के परिवार के सदस्यों द्वारा बदतमीजी किए जाने का आरोप लगाया गया है, जिससे मामला और संवेदनशील हो गया है। पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं की जांच के बाद सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


