JMM Cricket Event: जमशेदपुर में शिबू सोरेन मेमोरियल कप‚ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने खेल के मैदान में ली भागीदारी

JMM Cricket Event: जमशेदपुर के कोऑपरेटिव कॉलेज मैदान में झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM), पूर्वी सिंहभूम जिला की ओर से आयोजित दिशोम गुरु शिबू सोरेन मेमोरियल कप क्रिकेट टूर्नामेंट की आज भव्य शुरुआत हुई। उद्घाटन अवसर पर पार्टी के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने दिशोम गुरु शिबू सोरेन के चित्र पर

Facebook
X
WhatsApp

JMM Cricket Event: जमशेदपुर के कोऑपरेटिव कॉलेज मैदान में झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM), पूर्वी सिंहभूम जिला की ओर से आयोजित दिशोम गुरु शिबू सोरेन मेमोरियल कप क्रिकेट टूर्नामेंट की आज भव्य शुरुआत हुई। उद्घाटन अवसर पर पार्टी के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने दिशोम गुरु शिबू सोरेन के चित्र पर माल्यार्पण कर टूर्नामेंट का शुभारंभ किया। इस आयोजन में झामुमो के नेता और कार्यकर्ता राजनीति से हटकर खेल के मैदान में एक-दूसरे से मुकाबला करते नजर आए।

कोऑपरेटिव कॉलेज मैदान में खेले जा रहे इस टूर्नामेंट में मुकाबले टेनिस बॉल से कराए जा रहे हैं। टूर्नामेंट का फॉर्मेट 6 ओवर का है और कुल 16 टीमें भाग ले रही हैं। आयोजन की खास बात यह रही कि मंत्री, सांसद और विधायक भी मैदान में उतरकर अपने खेल कौशल का प्रदर्शन कर रहे हैं, जिससे टूर्नामेंट में उत्साह और रोमांच बढ़ गया है।

टूर्नामेंट की शुरुआत में केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और स्वयं बल्लेबाजी कर खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया। उन्होंने आयोजन की सफलता को लेकर शुभकामनाएं दीं। मीडिया से बातचीत में सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि वर्ष 2025 पार्टी के लिए बेहद दुखद रहा, क्योंकि पार्टी ने अपने सुप्रीमो दिशोम गुरु शिबू सोरेन और पूर्व शिक्षा मंत्री स्वर्गीय रामदास सोरेन को खोया।

सुप्रियो भट्टाचार्य ने यह भी कहा कि इसके बावजूद झारखंड सरकार गरीबों के उत्थान के लिए लगातार काम कर रही है। उन्होंने बताया कि नेता और कार्यकर्ता खेल के माध्यम से संगठन की एकजुटता और मजबूती का संदेश दे रहे हैं। टूर्नामेंट में जीत किसी एक टीम की होगी, लेकिन असली जीत खेल भावना और झारखंड मुक्ति मोर्चा की होगी।

TAGS
digitalwithsandip.com