Jharkhand Shock: झारखंड में देर रात सोशल मीडिया पर एक कथित वीडियो वायरल हुआ है, जिसने पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। वायरल वीडियो में एक युवक सड़क किनारे जमीन पर लेटा दिखाई देता है, जबकि पुलिस के कुछ जवान उसे लगातार लाठी से मारते नजर आते हैं। वीडियो में युवक दर्द से कराहते हुए “अल्लाह बचाओ, अल्लाह बचाओ” चिल्लाता हुआ सुना जा सकता है। इस दृश्य ने स्थानीय लोगों में आक्रोश और चिंता दोनों को बढ़ा दिया है
सूत्रों के अनुसार, यह घटना बीती शाम की बताई जा रही है जब पुलिस गश्ती के दौरान कुछ युवकों ने कथित रूप से पुलिस टीम के साथ गाली-गलौज की और मौके से फरार हो गए। इसके कुछ समय बाद पुलिस कथित रूप से उसी क्षेत्र में दोबारा पहुंची और वहां मौजूद एक युवक को रोककर जमीन पर लिटा दिया, जिसके बाद उसकी पिटाई की गई।प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पिटाई के बाद युवक वहीं घायल अवस्था में छोड़ दिया गया, जबकि पुलिस टीम मौके से चली गई। फिलहाल उसकी हालत को लेकर आधिकारिक जानकारी उपलब्ध नहीं है।
पिटाई का शिकार हुए युवक की पहचान 32 वर्षीय मोहम्मद बुचुआ, पिता मोहम्मद यासीन, निवासी शास्त्री नगर ब्लॉक नंबर 2, कदमा थाना क्षेत्र के रूप में बताई जा रही है।स्थानीय लोगों ने इस कार्रवाई को “अत्यधिक, अनुचित और अमानवीय” बताया है। कई लोगों ने कहा कि चाहे हालात जो भी हों, इस तरह की बर्बरता किसी भी स्थिति में स्वीकार्य नहीं है।
वीडियो सोशल मीडिया पर फैलते ही घटना पर निष्पक्ष जांच की मांग तेज हो गई है। नागरिक संगठनों और स्थानीय लोगों का कहना है कि दोषी चाहे कोई भी हो, मामले की पारदर्शी जांच आवश्यक है।
घटना को लेकर अब तक पुलिस विभाग की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी गई है। न ही यह पुष्टि हुई है कि वीडियो कब, कहां और किस परिस्थिति में शूट किया गया।प्रशासनिक स्तर पर यह भी कहा जा रहा है कि वीडियो की वास्तविकता, उसके समय और परिस्थितियों की जांच जरूरी है, ताकि तथ्य स्पष्ट हो सकें।


