Jharkhand CM News: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से सोमवार को कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास कार्यालय में राज्य पुलिस सेवा के कई वरिष्ठ अधिकारियों ने शिष्टाचार मुलाकात की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने हाल ही में भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) रैंक में प्रोन्नत हुए अधिकारियों को पदक पहनाकर सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
सम्मानित किए गए अधिकारियों में राम समद, रोशन गुड़िया, अजनायन कुमार, राजेश कुमार, मजरूल होदा और दीपक कुमार शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि इन सभी अधिकारियों को हाल ही में बेंचमार्क रैंक के तहत पदोन्नति आदेश प्राप्त हुआ है। मुख्यमंत्री ने इसे पुलिस सेवा के लिए गर्व का क्षण बताते हुए सभी अधिकारियों को बधाई और शुभकामनाएं दीं।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पदोन्नत अधिकारियों से अपेक्षा जताई कि वे अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी निष्ठा, ईमानदारी और संवेदनशीलता के साथ करेंगे। उन्होंने कहा कि राज्य में कानून-व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है और ऐसे में अधिकारियों को अपने दायित्वों का दायरा और प्रभावशीलता दोनों बढ़ानी होगी।
इस अवसर पर राज्य के मुख्य सचिव अविनाश कुमार और पुलिस महानिदेशक श्रीमती तदाशा मिश्रा भी उपस्थित रहीं। दोनों वरिष्ठ अधिकारियों ने भी नव-प्रोन्नत आईपीएस अधिकारियों को पदक एवं प्रतीक चिन्ह प्रदान कर बधाई दी और उनके सफल कार्यकाल की कामना की।
समारोह के दौरान मुख्यमंत्री ने पुलिस नेतृत्व पर भरोसा जताते हुए कहा कि राज्य पुलिस सेवा से जुड़े अधिकारी जनसेवा और कानून व्यवस्था के मजबूत स्तंभ हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि आने वाले समय में पुलिस बल और अधिक पेशेवर तथा जनोन्मुखी भूमिका निभाएगा।


