Jamui Robbery Shock: मलयपुर थाना से 20 मीटर दूर दुस्साहस‚ 50 लाख की लूट से मचा हड़कंप

Jamui Robbery Shock: बिहार के जमुई जिले में अपराधियों का दुस्साहस एक बार फिर सामने आया है। मलयपुर थाना से महज 15 से 20 मीटर की दूरी पर शुक्रवार रात करीब 50 लाख रुपये की लूट की सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया गया। जमुई–मलयपुर मुख्य मार्ग स्थित आंजन नदी पुल

Facebook
X
WhatsApp

Jamui Robbery Shock: बिहार के जमुई जिले में अपराधियों का दुस्साहस एक बार फिर सामने आया है। मलयपुर थाना से महज 15 से 20 मीटर की दूरी पर शुक्रवार रात करीब 50 लाख रुपये की लूट की सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया गया। जमुई–मलयपुर मुख्य मार्ग स्थित आंजन नदी पुल के समीप हुई इस घटना ने पुलिस की गश्ती और सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

पीड़ित की पहचान शहर के पुरानी बाजार निवासी 35 वर्षीय विक्रम उर्फ विक्की सोनी के रूप में हुई है, जो थोक स्तर पर सोना-चांदी का कारोबार करते हैं। शुक्रवार की रात वह रोज की तरह बाइक से सोना-चांदी की खरीदारी के लिए जमुई रेलवे स्टेशन की ओर जा रहे थे। इसी दौरान दो बाइकों पर सवार छह हथियारबंद नकाबपोश अपराधी और एक अन्य अपराधी ऑटो से मौके पर पहुंचा और विक्रम सोनी को चारों ओर से घेर लिया।

अपराधियों ने हथियार के बल पर सोना-चांदी से भरा बैग छीनना शुरू कर दिया। लूट का विरोध करने पर बदमाशों ने हथियार के वट से विक्रम सोनी के सिर पर जोरदार प्रहार किया, जिससे वह मौके पर ही लहूलुहान होकर गिर पड़े। इसके बाद सभी अपराधी बेखौफ होकर क्यूल की दिशा में फरार हो गए।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक विश्वजीत दयाल, मलयपुर थाना अध्यक्ष शेखर सौरभ समेत कई पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचे। घायल व्यवसायी को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। एसपी स्वयं अस्पताल पहुंचे और पीड़ित से बातचीत कर पूरी घटना की जानकारी ली।

पुलिस अधीक्षक विश्वजीत दयाल ने बताया कि यह मामला बेहद गंभीर है और इसकी हर पहलू से जांच की जा रही है। अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए विशेष पुलिस टीम का गठन कर दिया गया है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और जल्द ही इस वारदात में शामिल बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

TAGS
digitalwithsandip.com