Jamshedpur traffic: दुर्गा पूजा के मद्देनज़र‚ समितियों ने पार्किंग स्थल चिन्हित करने की रखी मांग

Jamshedpur traffic: जमशेदपुर दुर्गा पूजा केंद्रीय समिति ने सोमवार को जिला परिवहन पदाधिकारी और ट्रैफिक डीएसपी के साथ जिला परिवहन कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक का उद्देश्य दुर्गा पूजा के दौरान शहर में पारदर्शी और सुचारु ट्रैफिक व्यवस्था सुनिश्चित करना था। पार्किंग और शुल्क व्यवस्था समिति ने मांग

Facebook
X
WhatsApp

Jamshedpur traffic: जमशेदपुर दुर्गा पूजा केंद्रीय समिति ने सोमवार को जिला परिवहन पदाधिकारी और ट्रैफिक डीएसपी के साथ जिला परिवहन कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक का उद्देश्य दुर्गा पूजा के दौरान शहर में पारदर्शी और सुचारु ट्रैफिक व्यवस्था सुनिश्चित करना था।

पार्किंग और शुल्क व्यवस्था

समिति ने मांग की कि पूजा के दौरान पार्किंग स्थलों को स्पष्ट रूप से चिन्हित किया जाए और वहां बड़े-बड़े होर्डिंग या बैनर लगाए जाएं ताकि श्रद्धालुओं और आम लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो। साथ ही यह भी कहा गया कि सरकारी व्यवस्था में आम जनता से किसी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाना चाहिए।

भीड़भाड़ वाले इलाकों में व्यवस्था

कदमा रुकिनी मंदिर चौक से लेकर कदम टेंपो स्टैंड तक पर्याप्त ट्रैफिक पुलिस बल की तैनाती की मांग की गई। स्ट्रेट माइल रोड पर अवैध दुकानों और पार्किंग को तुरंत हटाने का सुझाव दिया गया। बड़े वाहनों और बसों के लिए मरीन ड्राइव को पार्किंग स्थल के रूप में चिन्हित करने की भी अनुशंसा की गई।

प्रशासन को सौंपी सूची

समिति ने बताया कि कई जगहों पर लंबे समय से भारी वाहन खड़े हैं, जिनकी सूची जिला प्रशासन को सौंप दी गई है और उन पर तुरंत कार्रवाई की मांग की गई। डिमना चौक से आगे सरकारी जमीन को पूजा समितियों के लिए पार्किंग स्थल के रूप में उपयोग की अनुमति देने का भी आग्रह किया गया।

रूट और यातायात नियंत्रण

करनडीह चौक पर वन-वे सिस्टम लागू करने, स्टेशन चौक से संकटा सिंह पेट्रोल पंप होते हुए बागबेड़ा जाने वाले मार्ग को पुनः बंद करने तथा शोभायात्रा के दिन विसर्जन रूट पर अन्य वाहनों के प्रवेश पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की सिफारिश की गई। समिति ने विशेष रूप से एग्रिको चौक, एआरडी टाटा गोलचक्कर, काशीडीह चौक, साकची गोलचक्कर, रामलीला मैदान, बारीडीह चौक और बर्मामाइंस चौक पर मुस्तैदी के साथ ट्रैफिक पुलिस की तैनाती की आवश्यकता जताई।

प्रशासन की तैयारी

बैठक में जिला प्रशासन ने भी केंद्रीय समिति को दिशा-निर्देश दिए और भरोसा दिलाया कि आपसी सहयोग से दुर्गा पूजा के दौरान शहर में एक बेहतर ट्रैफिक व्यवस्था लागू की जाएगी।

बैठक में कार्यकारी अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह, महासचिव आशुतोष सिंह, संयोजक प्रमोद तिवारी, उपाध्यक्ष अशोक सिंह, प्रदीप दास, मनीष कुमार और सतेंद्र कुमार मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

TAGS
digitalwithsandip.com