Jamshedpur Theft Surge: जमशेदपुर में चोरी की वारदातें बढ़ीं‚ पुलिस पर उठे सवाल

Jamshedpur Theft Surge: जमशेदपुर में बीते दिनों से चोरी की घटनाओं में तेज़ बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। शहर के कई इलाकों में लगातार हो रही सेंधमारी ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। लोगों का कहना है कि चोर बेखौफ घूम रहे हैं, जबकि पुलिस

Facebook
X
WhatsApp

Jamshedpur Theft Surge: जमशेदपुर में बीते दिनों से चोरी की घटनाओं में तेज़ बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। शहर के कई इलाकों में लगातार हो रही सेंधमारी ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। लोगों का कहना है कि चोर बेखौफ घूम रहे हैं, जबकि पुलिस इन वारदातों पर अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रही है।

कुछ दिन पहले बिरसानगर क्षेत्र में लाखों रुपये के सोने-चांदी के गहने लेकर चोर फरार हो गए थे। यह घटना शहर में सबसे बड़ी चोरियों में से एक मानी जा रही है। लेकिन अब तक इस मामले में पुलिस कोई ठोस सफलता हासिल नहीं कर सकी है, जिससे लोगों में असंतोष बढ़ा है।

इसी बीच गोलमुरी थाना क्षेत्र के सदभावना मार्केट में एक और चोरी की घटना सामने आई है। यहां दुकानदार अप्पा राव के कार्यालय का ताला तोड़कर चोरों ने ₹30,000 नकद उड़ा लिए। घटना के बाद अप्पा राव ने तुरंत गोलमुरी थाना को इसकी सूचना दी।पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है, हालांकि अब तक किसी संदिग्ध की पहचान नहीं हो सकी है।

शहर में लगातार बड़ी और छोटी चोरियों की घटनाओं का खुलासा न होने से पुलिस भी दबाव में है। बिरसानगर में लाखों की चोरी और गोलमुरी में हुई नई वारदात ने पुलिस की नींद उड़ा दी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि जब छोटी चोरियों तक का खुलासा नहीं हो रहा, तो बड़ी घटनाओं पर कार्रवाई की उम्मीद कम होती जा रही है।

लगातार वारदातों के बाद शहरवासियों की निगाहें पुलिस पर टिकी हैं। सवाल यह है कि आखिर पुलिस चोरी पर लगाम कब लगाएगी और कब तक चोरों को पकड़कर शहर में सुरक्षा की भावना बहाल कर पाएगी। आने वाला समय ही बताएगा कि पुलिस इस बढ़ते अपराध पर कैसे काबू पाती है।

TAGS
digitalwithsandip.com