Jamshedpur Talent Show: रिफ्लेक्शन नेटवर्क इवेंट द्वारा आयोजित ‘टैलेंट्स ऑफ जमशेदपुर सीजन 4’ का ऑडिशन आज साकची स्थित एक होटल में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर शहरभर से 100 से अधिक प्रतिभागियों ने विभिन्न श्रेणियों में भाग लेकर अपने हुनर का प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम के निर्णायक मंडल में काजल शाह, जिया दत्ता और उदय सेनापति शामिल रहे, जिन्होंने प्रतिभागियों के प्रदर्शन का मूल्यांकन किया। आयोजिका आशा सिंह ने बताया कि ऑडिशन में डांस, सिंगिंग, मॉडलिंग और एक्टिंग जैसी श्रेणियों में प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
आशा सिंह ने आगे बताया कि ‘टैलेंट्स ऑफ जमशेदपुर’ का ग्रैंड फिनाले 21 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा, जिसमें शहर के कई गणमान्य अतिथि शामिल होंगे। विजेताओं को सम्मानित भी किया जाएगा।
कार्यक्रम में सीजन 3 की विजेता अत्री भट्टाचार्य और संजना मुखी विशेष रूप से उपस्थित रहीं। उन्होंने प्रतिभागियों को बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित किया।
ऑडिशन को सफल बनाने में आशा सिंह, सत्यजीत सिंह, आरफीन, हर्ष सिंह, तृषा सिंह, शिवानी ओझा, स्वर्णा गुप्ता और आकांक्षा वर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पूरे आयोजन में युवाओं का जोश और आत्मविश्वास देखने लायक था।


