Jamshedpur School Closure: भारत मौसम विज्ञान विभाग से प्राप्त मौसम पूर्वानुमान के अनुसार आगामी कुछ दिनों तक ठंड और शीतलहर के प्रभाव से तापमान में भारी गिरावट की चेतावनी जारी की गई है। इसी के मद्देनज़र जिला प्रशासन ने विद्यार्थियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए बड़ा निर्णय लिया है।
उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी के आदेशानुसार भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा-163 के तहत पूर्वी सिंहभूम जिला अंतर्गत संचालित सभी सरकारी, अल्पसंख्यक एवं निजी विद्यालयों में नर्सरी से 12वीं कक्षा तक पठन-पाठन का कार्य दिनांक 05 जनवरी 2026 से 06 जनवरी 2026 तक स्थगित कर दिया गया है। यह आदेश जिले के सभी प्रकार के विद्यालयों पर समान रूप से लागू होगा।
प्रशासन की ओर से सभी विद्यालय प्रबंधन को निर्देशित किया गया है कि वे इस आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करें, ताकि ठंड और शीतलहर के कारण बच्चों के स्वास्थ्य पर किसी प्रकार का प्रतिकूल प्रभाव न पड़े।
हालांकि आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि यदि उक्त अवधि में किसी विद्यालय में परीक्षा निर्धारित है, तो विद्यालय प्रबंधन अपने विवेकानुसार परीक्षा के संचालन को लेकर निर्णय ले सकता है। इस संबंध में अंतिम जिम्मेदारी संबंधित विद्यालय प्रशासन की होगी।
जिला प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया है कि दिनांक 06 जनवरी 2026 को सरकारी विद्यालय शिक्षकों के लिए विद्यालय खुले रहेंगे। इस दिन शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मी विद्यालय में उपस्थित होकर eVV प्रणाली पर अपनी उपस्थिति दर्ज करेंगे तथा विद्यालय के गैर-शैक्षणिक कार्यों का निष्पादन करेंगे।


