Jamshedpur News: जमशेदपुर में झारखंड सरकार के खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग द्वारा जिले भर के जन वितरण प्रणाली दुकानदारों के बीच 4जी ई-पॉस मशीन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम सिदगोड़ा टाउन हॉल में आयोजित हुआ, जहां विभागीय मंत्री डॉ. इरफान अंसारी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे और जिले के सभी पीडीएस दुकानदारों को आधुनिक 4जी ई-पॉस मशीनें प्रदान की गईं।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने कहा कि अब तक 2जी ई-पॉस मशीनों के माध्यम से राशन वितरण का कार्य किया जा रहा था, जिससे नेटवर्क और तकनीकी समस्याएं सामने आती थीं। विशेषकर सुदूर और ग्रामीण इलाकों में मशीनों के सही ढंग से काम न करने के कारण वितरण प्रभावित होता था और कई बार डिलरों पर अनावश्यक आरोप भी लगते थे।
मंत्री ने कहा कि नई 4जी ई-पॉस मशीनों के जरिए नेटवर्क से जुड़ी दिक्कतें काफी हद तक समाप्त हो जाएंगी। इससे राशन वितरण प्रक्रिया तेज, सुचारु और पारदर्शी होगी, साथ ही डिलरों को भी कार्य के दौरान आने वाली परेशानियों से राहत मिलेगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकार का उद्देश्य पीडीएस व्यवस्था को मजबूत बनाना और उपभोक्ताओं तक समय पर राशन पहुंचाना है।
डॉ. इरफान अंसारी ने बताया कि नई मशीनों से विशेष रूप से दूरदराज के इलाकों में रहने वाले उपभोक्ताओं को लाभ होगा, जहां पहले नेटवर्क की समस्या के कारण वितरण प्रभावित होता था। अब तकनीक के बेहतर इस्तेमाल से राशन वितरण में पारदर्शिता और भरोसा दोनों बढ़ेंगे।
मंत्री ने इस अवसर पर यह भी घोषणा की कि खाद्य विभाग की ओर से सभी पीडीएस डिलरों के परिवारों के लिए स्वास्थ्य बीमा की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने कहा कि डिलर पीडीएस व्यवस्था की रीढ़ हैं और उनके सामाजिक व आर्थिक सुरक्षा की जिम्मेदारी सरकार निभाएगी।


