Jamshedpur News : सांडों की भिड़ंत से मचा हड़कंप‚ इलाके में दहशत

Jamshedpur News: जमशेदपुर के मानगो और उलीडीह थाना क्षेत्र में दो सांडों की लगातार हो रही भिड़ंत ने स्थानीय लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। बुधवार शाम जहाँ दो सांडों की लड़ाई से करीब 15 लोग घायल हो गए, वहीं गुरुवार सुबह हालात और भयावह हो गए, जब एक

Facebook
X
WhatsApp

Jamshedpur News: जमशेदपुर के मानगो और उलीडीह थाना क्षेत्र में दो सांडों की लगातार हो रही भिड़ंत ने स्थानीय लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। बुधवार शाम जहाँ दो सांडों की लड़ाई से करीब 15 लोग घायल हो गए, वहीं गुरुवार सुबह हालात और भयावह हो गए, जब एक बेकाबू सांड ने राहगीरों पर हमला कर दिया।

बुधवार की शाम मानगो में दो सांड अचानक आपस में भिड़ गए। उनकी दौड़–भाग और हमला करने जैसी स्थिति ने पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मचा दी। इस दौरान करीब 15 आम नागरिक घायल हो गए, जिनमें महिलाएँ और बच्चे भी शामिल थे। लोगों ने जैसे-तैसे दौड़कर अपनी जान बचाई और स्थिति देर शाम तक तनावपूर्ण बनी रही।

घटना के अगले ही दिन उलीडीह थाना क्षेत्र में दो सांड फिर आमने-सामने हो गए। भिड़ंत के दौरान एक सांड अचानक बेकाबू हो गया और सड़क पर चल रही एक महिला पर टूट पड़ा। स्थानीय लोगों के अनुसार, सांड ने महिला को जोर से पटक दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। यह दृश्य देखकर आसपास मौजूद लोग दहशत में आ गए।

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने टाटा जू प्रशासन को जानकारी दी। रेस्क्यू टीम तुरंत मौके पर पहुँची और बेहोश करने वाली गन का इस्तेमाल कर सांड को काबू किया। बाद में उसे जू परिसर में ले जाया गया ताकि आगे किसी अनहोनी को रोका जा सके।

दो दिनों में लगातार दो बड़ी घटनाओं ने क्षेत्र के लोगों में गहरा भय पैदा कर दिया है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि आवारा और आक्रामक सांडों को नियंत्रित करने के लिए तत्काल उपाय जरूरी हैं। लोगों ने प्रशासन से ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए त्वरित कार्रवाई की मांग की है।

एएसआई ज़फ़र अली और स्थानीय निवासी संतोष भगत का कहना है कि मामले में जांच जारी है और क्षेत्र की सुरक्षा को लेकर आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।

TAGS
digitalwithsandip.com