Jamshedpur News: जमशेदपुर के ओलीडीह थाना क्षेत्र में बीते चार दिनों से लापता चल रहे 24 वर्षीय प्रदीप साहू की रहस्यमयी गुमशुदगी अब मौत में बदल गई है। गुरुवार सुबह स्वर्णरेखा नदी के श्यामनगर छठ घाट के पास उनका शव तैरता हुआ मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। सुबह जब स्थानीय लोग अपने दैनिक कार्यों के लिए घाट की ओर पहुंचे, तो उन्होंने नदी में एक शव को बहते हुए देखा। करीब जाकर पहचान की गई तो शव प्रदीप साहू का पाया गया, जिससे देखते ही देखते वहां भारी भीड़ जुट गई।
प्रदीप साहू बीते रविवार से ही लापता थे और परिवार लगातार उनकी तलाश में था। परिजन गुमशुदगी की सूचना देने के बाद से पुलिस प्रशासन के संपर्क में थे, लेकिन उन्हें कोई ठोस जानकारी नहीं मिल पा रही थी। शव की पहचान होते ही प्रदीप के घर कोहराम मच गया और परिवार के सदस्य बेसुध होकर रोने-बिलखने लगे।
मामले ने तब नया मोड़ लिया जब परिजनों ने आरोप लगाया कि रविवार की रात प्रदीप अपने तीन साथियों के साथ निकले थे, जिन्हें अब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। परिजनों के अनुसार, उन्हीं तीनों साथियों ने प्रदीप की हत्या की और रात में स्वर्णरेखा नदी में शव को फेंक दिया। हालांकि पुलिस की ओर से अभी तक इस पर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन इन आरोपों से घटना और भी गंभीर हो गई है।
सूचना मिलते ही ओलीडीह थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम अस्पताल भेज दिया। मामले की प्रारंभिक जांच में हत्या की आशंका प्रबल मानी जा रही है। एसआई विजय कुमार यादव ने बताया कि पुलिस गिरफ्तार किए गए तीनों युवकों से लगातार पूछताछ कर रही है और घटना की पूरी साजिश को समझने की कोशिश में जुटी है।
पुलिस का मानना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का कारण स्पष्ट होगा, जिससे आरोपों और सच्चाई के बीच की कड़ी सामने आ सकेगी। फिलहाल पुलिस मामले को हत्या के एंगल से गंभीरता से देख रही है और पूरी जांच तेजी से आगे बढ़ाई जा रही है।


