Jamshedpur News: महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि‚ साकची में श्रद्धांजलि कार्यक्रम

Jamshedpur News: जमशेदपुर में आज देश के महान वीर योद्धा महाराणा प्रताप की 429वीं पुण्यतिथि श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई। इस अवसर पर साकची स्थित महाराणा प्रताप की प्रतिमा स्थल पर बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हुए और पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। कार्यक्रम का उद्देश्य वीरता,

Facebook
X
WhatsApp

Jamshedpur News: जमशेदपुर में आज देश के महान वीर योद्धा महाराणा प्रताप की 429वीं पुण्यतिथि श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई। इस अवसर पर साकची स्थित महाराणा प्रताप की प्रतिमा स्थल पर बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हुए और पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। कार्यक्रम का उद्देश्य वीरता, स्वाभिमान और राष्ट्रभक्ति के प्रतीक महाराणा प्रताप को स्मरण करना रहा।

इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम में झारखंड क्षत्रिय संघ के पदाधिकारियों सहित समाज के कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सभी ने महाराणा प्रताप के बलिदान, अदम्य साहस और मातृभूमि के प्रति उनके समर्पण को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

झारखंड क्षत्रिय संघ के अध्यक्ष शंभु सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि महाराणा प्रताप ने अत्यंत कठिन परिस्थितियों में भी कभी मुगलों की गुलामी स्वीकार नहीं की। उन्होंने घास की रोटी खाकर जीवन व्यतीत किया, लेकिन स्वाभिमान और स्वतंत्रता से कभी समझौता नहीं किया। उनका जीवन आज भी हर भारतीय के लिए प्रेरणास्रोत है।

कार्यक्रम के माध्यम से विशेष रूप से युवाओं को महाराणा प्रताप के त्याग, साहस और राष्ट्रभक्ति के आदर्शों को अपनाने का संदेश दिया गया। वक्ताओं ने कहा कि यदि युवा पीढ़ी उनके जीवन मूल्यों को आत्मसात करे, तो एक सशक्त और आत्मनिर्भर राष्ट्र का निर्माण संभव है।

श्रद्धांजलि कार्यक्रम का समापन महाराणा प्रताप के आदर्शों को जीवन में उतारने के संकल्प के साथ हुआ। उपस्थित लोगों ने यह संदेश दिया कि देश की आने वाली पीढ़ियों को अपने महान नायकों के इतिहास से जोड़ना समय की आवश्यकता है।

TAGS
digitalwithsandip.com