Jamshedpur News: जमशेदपुर के परसुडीह थाना क्षेत्र स्थित ग्वाला पट्टी दुर्गाबाड़ी में शनिवार शाम उस समय सनसनी फैल गई, जब एक बंद पड़े पुराने झोपड़ीनुमा घर से नवजात शिशु का शव बरामद हुआ। घटना तब सामने आई जब कुछ बच्चे खेलते-खेलते उस जर्जर घर के अंदर पहुंचे और वहां पड़े नवजात को देखकर घबरा गए। बच्चों के शोर मचाते ही आसपास के लोग मौके पर एकत्र होने लगे और देखते ही देखते बड़ी भीड़ जमा हो गई।
स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पाते ही परसुडीह थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घर के अंदर छानबीन शुरू की। पुलिस ने नवजात के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, ताकि मृत्यु के कारणों का पता लगाया जा सके।
पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर यह जानने की कोशिश कर रही है कि नवजात को वहां कैसे और कब छोड़ा गया। फिलहाल किसी भी तरह की पहचान सामने नहीं आ पाई है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि घटना के पीछे लापरवाही, अपराध या किसी अन्य परिस्थिति की भूमिका है या नहीं।
घटना से इलाके में नाराज़गी और दुख का माहौल है। स्थानीय निवासी शंभू सिंह यादव ने इसे अमानवीय और समाज के लिए शर्मनाक करार देते हुए कहा कि नवजात को इस तरह फेंक देना किसी भी दृष्टि से स्वीकार्य नहीं है। उन्होंने पुलिस से मामले की गहन जांच कर दोषियों को चिन्हित करने की मांग की।फिलहाल पुलिस मामले की विभिन्न पहलुओं से जांच कर रही है और आश्वासन दिया है कि शिशु की पहचान व घटना के कारणों का पता लगाया जाएगा।


