Jamshedpur News: जमशेदपुर जिला प्रशासन के अनुरोध पर यूसीआईएल (Uranium Corporation of India Limited) प्रबंधन ने CSR के तहत तीन नई एंबुलेंस घाघीडीह मंडल कारा, साकची जेल और घाटशिला जेल को उपलब्ध कराईं। शनिवार को आयोजित एक संक्षिप्त समारोह में यूसीआईएल प्रबंधन ने इन एंबुलेंसों की चाबी उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी को सौंपी।
चाबी प्राप्त करने के बाद उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने तीनों जेलों के संबंधित काराध्यक्षों को एंबुलेंस का जिम्मा सौंपा और निर्देश दिया कि इन्हें कैदियों की चिकित्सा आपात स्थितियों में प्राथमिकता के साथ उपयोग किया जाए। उन्होंने कहा कि कई बार कैदियों के अचानक बीमार पड़ने पर उन्हें एमजीएम अस्पताल या रांची तक ले जाना पड़ता है, लेकिन एंबुलेंस समय पर उपलब्ध न होने से स्थिति गंभीर हो जाती थी।
उपायुक्त ने बताया कि नई एंबुलेंस मिलने से इलाज में देरी और जोखिम दोनों कम होंगे। उन्होंने यूसीआईएल प्रबंधन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि CSR के तहत उपलब्ध कराया गया यह सहयोग कैदियों की स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है।
इस दौरान यूसीआईएल के पदाधिकारी, जिला प्रशासन के कई अधिकारी और तीनों जेलों के प्रतिनिधि मौके पर मौजूद रहे। अधिकारियों ने उम्मीद जताई कि नई एंबुलेंस से जेलों की स्वास्थ्य सेवाओं में महत्वपूर्ण सुधार आएगा।


