Jamshedpur News: जमशेदपुर में सांसद खेल महोत्सव का भव्य समापन समारोह आयोजित किया गया, जिसमें सांसद विद्युत वरण महतो, विधायक सरयू राय, विधायक पूर्णिमा साहू सहित भारतीय जनता पार्टी के कई वरिष्ठ नेता, आयोजक और बड़ी संख्या में खिलाड़ी उपस्थित रहे। आयोजन स्थल पर उत्सवपूर्ण माहौल देखने को मिला।
समापन समारोह की शुरुआत भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर की गई। सांसद, विधायकों और भाजपा नेताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए अटल जी के राष्ट्र निर्माण और युवाओं को आगे बढ़ाने के विचारों को स्मरण किया।
समारोह के दौरान योग के छात्रों ने मंच पर आकर्षक और अनुशासित प्रस्तुतियां दीं, जिसने दर्शकों का ध्यान खींचा। खिलाड़ियों और अतिथियों ने इन प्रस्तुतियों की सराहना की।
गौरतलब है कि सांसद खेल महोत्सव की शुरुआत 24 सितंबर को की गई थी। लगभग तीन माह से अधिक समय तक चले इस आयोजन में जमशेदपुर लोकसभा क्षेत्र के विभिन्न प्रखंडों और नगर क्षेत्रों से हजारों खिलाड़ियों ने पंजीकरण कर भाग लिया। इस खेल महोत्सव में 10 हजार से अधिक खिलाड़ियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया।
मीडिया से बातचीत करते हुए सांसद विद्युत वरण महतो और विधायक सरयू राय ने आयोजन की सफलता के लिए आयोजकों और खिलाड़ियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की पहल के तहत गांवों में छुपी खेल प्रतिभाओं को सामने लाने के उद्देश्य से सांसद खेल महोत्सव का आयोजन किया गया। इस दौरान 10 विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिनमें ग्रामीण क्षेत्रों के कई प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया।
नेताओं ने बताया कि चयनित खिलाड़ियों को आगे राजस्थान में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में भाग लेने का अवसर दिया जाएगा। इससे खिलाड़ियों को बड़े मंच पर अपनी प्रतिभा दिखाने और आगे बढ़ने का मौका मिलेगा।


