Jamshedpur News: 25वीं सालगिरह को मौसमी ने बनाया खास‚ मरीज के लिए किया 15वां रक्तदान

Jamshedpur News: जमशेदपुर में टीम पीएसएफ की पहल पर आदित्यपुर निवासी और नियमित रक्तदाता मौसमी भट्टाचार्य ने अपनी 25वीं सालगिरह—सिल्वर जुबली वर्ष—को मानव सेवा को समर्पित करने का फैसला लिया। दिन की शुरुआत उन्होंने पूजा-अर्चना से की और इसके बाद अपने पति मिहिर के साथ सीधे जमशेदपुर ब्लड सेंटर पहुंचीं।

Facebook
X
WhatsApp

Jamshedpur News: जमशेदपुर में टीम पीएसएफ की पहल पर आदित्यपुर निवासी और नियमित रक्तदाता मौसमी भट्टाचार्य ने अपनी 25वीं सालगिरह—सिल्वर जुबली वर्ष—को मानव सेवा को समर्पित करने का फैसला लिया। दिन की शुरुआत उन्होंने पूजा-अर्चना से की और इसके बाद अपने पति मिहिर के साथ सीधे जमशेदपुर ब्लड सेंटर पहुंचीं।

मौसमी, जो लंबे समय से नियमित रक्तदाता हैं, ने शनिवार को एक गंभीर बीमारी से जूझ रहे मरीज के लिए अपना 15वां स्वैच्छिक रक्तदान किया। टीम पीएसएफ के सदस्यों ने इस विशेष अवसर को और सार्थक बनाने के लिए एक बड़ा रक्तदान अभियान भी आयोजित किया।

टीम पीएसएफ ने मौसमी की सालगिरह पर पाँच रेयर ग्रुप के रक्तदान और पाँच एसडीपी रक्तदान करवाते हुए एक बड़ा कीर्तिमान स्थापित किया। रवि कुमार, उत्तम कुमार गोराई, शुभेंदु मुखर्जी, अजित कुमार भगत और कुमारेस हाजरा ने एसडीपी दान देकर संस्था की उपलब्धि को नई ऊंचाई दी। इस अभियान के साथ टीम पीएसएफ ने 1700 एसडीपी रक्तदान का रिकॉर्ड पूरा कर लिया, जो किसी स्वयंसेवी संगठन द्वारा संचालित सबसे बड़ा एसडीपी दान अभियान माना जा रहा है।

रक्तदान के पश्चात मौसमी भट्टाचार्य को प्रशस्ति पत्र और सम्मान चिन्ह भेंट कर उनका उत्साह बढ़ाया गया। इस दौरान उनके पति मिहिर भी पूरे समय साथ रहे और टीम पीएसएफ के सदस्यों ने उनकी सेवा भावना की सराहना की।

दिन के अंत में मानव सेवा की भावना को आगे बढ़ाते हुए मौसमी और टीम पीएसएफ ने एमटीएमएच कैंसर अस्पताल के बगल में स्थित विश्रामगृह में रह रहे मरीजों और उनके परिजनों को स्वादिष्ट भोजन कराया। उनका उद्देश्य था कि सिल्वर जुबली का यह दिन पूरी तरह मानव कल्याण और समाज सेवा को समर्पित हो।

TAGS
digitalwithsandip.com