Jamshedpur News: पूर्वी विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक स्वर्गीय दीनानाथ पांडेय की जयंती के अवसर पर गुरुवार को भाजपा और जदयू नेताओं ने श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस अवसर पर सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया और उनके योगदान को याद किया।
कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने कहा कि स्वर्गीय पांडेय ऐसे जनसेवक थे जिन्होंने जनता की सेवा को ही अपना जीवन उद्देश्य बना लिया था। वे सदैव आम जनता की समस्याओं को प्राथमिकता देते थे और उनके समाधान के लिए तत्पर रहते थे। उनके व्यक्तित्व में सादगी, समर्पण और संवेदना के गुण झलकते थे।
नेताओं ने कहा कि “मनुष्य के अच्छे कर्म ही उसे अमर बनाते हैं,” और स्वर्गीय दीनानाथ पांडेय इसका सजीव उदाहरण हैं। उन्होंने अपने कार्यों से समाज में ऐसी छाप छोड़ी, जो आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनी रहेगी।
वक्ताओं ने यह भी कहा कि वर्तमान समय के जनप्रतिनिधियों को स्वर्गीय पांडेय के पदचिह्नों पर चलना चाहिए और जनता की सेवा में निष्कलंक भाव से समर्पित रहना चाहिए। उनके आदर्श और सिद्धांत आज भी राजनीति में नैतिकता और सेवा भाव के प्रतीक बने हुए हैं।
इस अवसर पर भाजपा और जदयू के कई पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद थे। सभी ने एक स्वर में कहा कि स्वर्गीय दीनानाथ पांडेय का जीवन समाज और राजनीति दोनों के लिए प्रेरणादायक रहा है। कार्यक्रम के अंत में दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई।


