Jamshedpur News: राष्ट्रपति दौरे को लेकर प्रशासन अलर्ट‚ सुरक्षा व्यवस्था कड़ी

Jamshedpur News: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के प्रस्तावित जमशेदपुर और सरायकेला दौरे को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस महकमा पूरी तरह अलर्ट मोड में आ गया है। दौरे को शांतिपूर्ण और सुरक्षित ढंग से संपन्न कराने के लिए सुरक्षा व्यवस्था को अभूतपूर्व रूप से सख्त किया जा रहा है। राष्ट्रपति के

Facebook
X
WhatsApp

Jamshedpur News: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के प्रस्तावित जमशेदपुर और सरायकेला दौरे को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस महकमा पूरी तरह अलर्ट मोड में आ गया है। दौरे को शांतिपूर्ण और सुरक्षित ढंग से संपन्न कराने के लिए सुरक्षा व्यवस्था को अभूतपूर्व रूप से सख्त किया जा रहा है।

राष्ट्रपति के कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए शनिवार रात से करनडीह स्थित ढिशोम जाहेरथान कार्यक्रम स्थल को विशेष सुरक्षा घेरे में ले लिया जाएगा। यहां स्पेशल फोर्स की तैनाती की जा रही है, जो पूरे क्षेत्र में चौकसी बरतेगी और हर गतिविधि पर नजर रखेगी।

राष्ट्रपति के दौरे से पहले जमशेदपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक पीयूष पांडेय और उपायुक्त कारण सत्यार्थी ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान दोनों अधिकारियों ने सुरक्षा इंतजामों और प्रशासनिक तैयारियों की गहन समीक्षा की। इस क्रम में आगमन और प्रस्थान मार्गों, पार्किंग स्थलों, एंट्रेंस गेट से लेकर पूजा स्थल तक की व्यवस्था का बारीकी से जायजा लिया गया।

राष्ट्रपति के दौरे को देखते हुए करनडीह जाहेरथान के साथ-साथ एनआईटी परिसर को भी हाई सिक्योरिटी जोन घोषित किया गया है। शनिवार रात से इन दोनों स्थलों पर स्पेशल फोर्स की तैनाती की जाएगी। सुरक्षा कारणों से संबंधित अधिकारियों की अनुमति के बिना न तो किसी प्रकार का कार्य किया जाएगा और न ही किसी व्यक्ति को प्रवेश की अनुमति होगी।

स्पेशल फोर्स के जवान दोनों स्थलों पर चप्पे-चप्पे पर कड़ी निगरानी रखेंगे। प्रशासनिक अधिकारियों के साथ-साथ विभिन्न सुरक्षा एजेंसियां भी राष्ट्रपति के दौरे को लेकर पूरी तरह सतर्क हैं। जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी प्रकार की चूक न हो, इसके लिए सभी आवश्यक और सख्त कदम उठाए जा रहे हैं।

TAGS
digitalwithsandip.com