Jamshedpur News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन के अवसर पर देशभर में भारतीय जनता पार्टी द्वारा मनाए जा रहे ‘सेवा पखवाड़ा’ के तहत बुधवार को भाजयुमो जमशेदपुर महानगर ने एकदिवसीय महारक्तदान शिविर का आयोजन किया। यह शिविर बिस्टुपुर स्थित जमशेदपुर ब्लड बैंक में आयोजित हुआ, जहां सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक रक्तदान का सिलसिला चला।
इस दौरान कुल 157 युवाओं ने उत्साहपूर्वक रक्तदान कर “रक्तदान-महादान” और “नर सेवा-नारायण सेवा” जैसे संदेशों को जीवंत किया। आयोजन का नेतृत्व भाजयुमो महानगर अध्यक्ष नीतीश कुशवाहा ने किया।
वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में हुआ शुभारंभ

रक्तदान शिविर का विधिवत उद्घाटन पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी, जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो, और भाजपा जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष सुधांशु ओझा ने किया। इनके साथ कई वरीय नेताओं की उपस्थिति ने युवाओं के मनोबल को और ऊंचा किया।
डॉ दिनेशानंद गोस्वामी ने अपने संबोधन में कहा, “प्रधानमंत्री मोदी जी का जीवन सेवा, समर्पण और राष्ट्र निर्माण का प्रतीक है। आज के युवाओं ने उसी भावना को आगे बढ़ाया है।” वहीं सांसद विद्युत महतो ने कहा, “यह अभियान न सिर्फ एक रक्तदान शिविर है, बल्कि देश के प्रति युवा शक्ति की समर्पण भावना का परिचायक भी है।”

सेवा पखवाड़ा को युवाओं ने बनाया जनांदोलन
नीतीश कुशवाहा ने बताया कि “प्रधानमंत्री मोदी को देश के युवाओं पर पूरा विश्वास है और हम इस विश्वास को सेवा कार्यों के ज़रिए मजबूत कर रहे हैं।” उन्होंने शिविर की सफलता के लिए जमशेदपुर ब्लड बैंक, सभी रक्तदाताओं और सहयोगियों का आभार जताया।
भाजपा महानगर अध्यक्ष सुधांशु ओझा ने कहा कि यह शिविर सेवा पखवाड़ा के तहत किया गया पहला बड़ा आयोजन है। आने वाले दिनों में और भी सामाजिक कार्य किए जाएंगे।
रक्तदाताओं को मिला प्रशस्ति पत्र व पौधा
शिविर में रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र, उपहार और पौधा प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया गया। आयोजन स्थल पर भाजपा के कई वरिष्ठ पदाधिकारी, कार्यकर्ता और स्थानीय नेता भी उपस्थित रहे और युवाओं का मनोबल बढ़ाया।
प्रमुख उपस्थित गणमान्य
इस अवसर पर भाजपा प्रदेश मंत्री नंदजी प्रसाद, पूर्व जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर मिश्रा, अभय सिंह, मीरा मुंडा, डॉ राजीव, मनोज सिंह, रमेश हांसदा, संजय तिवारी, अमित मिश्रा, सागर राय, श्वेता कुशवाहा, अनिल मोदी, बजरंगी पांडेय, आलोक वाजपेयी, चिंटू सिंह, कृष्णकांत राय, नीलू मछुआ, तन्मय झा समेत अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।