Jamshedpur News: झारखंड आंदोलन के स्तंभ को नमन‚ कदमा में उमड़ा जनसैलाब

Jamshedpur News: जमशेदपुर के कदमा स्थित उलियान क्षेत्र में गुरुवार को झारखंड सरकार के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं झारखंड आंदोलन के अग्रणी नेता रहे स्वर्गीय सुधीर महतो की पुण्यतिथि श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई। इस अवसर पर शहीद सुधीर महतो स्टेडियम में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में झारखंड मुक्ति मोर्चा

Facebook
X
WhatsApp

Jamshedpur News: जमशेदपुर के कदमा स्थित उलियान क्षेत्र में गुरुवार को झारखंड सरकार के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं झारखंड आंदोलन के अग्रणी नेता रहे स्वर्गीय सुधीर महतो की पुण्यतिथि श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई। इस अवसर पर शहीद सुधीर महतो स्टेडियम में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में झारखंड मुक्ति मोर्चा के वरिष्ठ नेता, विधायक, पार्टी कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सभी नेताओं ने स्वर्गीय सुधीर महतो की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। श्रद्धांजलि सभा में वक्ताओं ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि सुधीर महतो झारखंड आंदोलन के मजबूत स्तंभ थे और राज्य गठन की ऐतिहासिक लड़ाई में उनकी भूमिका को कभी भुलाया नहीं जा सकता।

झामुमो नेताओं ने कहा कि स्वर्गीय सुधीर महतो ने अपने पूरे जीवन में सामाजिक न्याय, आदिवासी अधिकारों और क्षेत्रीय विकास के लिए निरंतर संघर्ष किया। वे हमेशा झारखंड की जनता की आवाज बने रहे और राज्य के अधिकारों के लिए मजबूती से खड़े रहे। उनके संघर्ष, साहस और जनसेवा को आज भी लोग आदर्श के रूप में याद करते हैं।

श्रद्धांजलि सभा में यह भी कहा गया कि सुधीर महतो के विचार और आदर्श आज के कार्यकर्ताओं और युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं। उन्होंने जिस निडरता और समर्पण के साथ जनहित के मुद्दों को उठाया, वह आने वाली पीढ़ियों के लिए मार्गदर्शक है।

पुण्यतिथि समारोह के दौरान उपस्थित नेताओं और कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया कि स्वर्गीय सुधीर महतो के सपनों को साकार करने और झारखंड के सर्वांगीण विकास के लिए संघर्ष लगातार जारी रखा जाएगा। कार्यक्रम के अंत में सभी ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत नेता को भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर उनकी विधायक पत्नी सविता महतो भावुक नजर आई।श्रद्धांजलि सभा में घाटशिला विधायक सोमेश चंद्र सोरेन ने भी स्वर्गीय सुधीर महतो के योगदान को याद करते हुए उन्हें झारखंड आंदोलन का प्रेरणास्रोत बताया।

TAGS
digitalwithsandip.com