Jamshedpur News: कुणाल षाड़ंगी ने किया दर्जनों पंडालों का उद्घाटन‚ श्रद्धालुओं को दिया संदेश

Jamshedpur News: दुर्गा पूजा के अवसर पर झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के केंद्रीय प्रवक्ता और पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने शहर के विभिन्न इलाकों में आयोजित दर्जनों पूजा पंडालों का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने सरजमदा, एग्रिको, सिद्धगोड़ा, टेल्को, कदमा, गम्हारिया, सोनारी, परसुडीह, सुंदरनगर, भुईयाडीह, गोविंदपुर, बर्मामाइंस और भालूबासा समेत

Facebook
X
WhatsApp

Jamshedpur News: दुर्गा पूजा के अवसर पर झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के केंद्रीय प्रवक्ता और पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने शहर के विभिन्न इलाकों में आयोजित दर्जनों पूजा पंडालों का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने सरजमदा, एग्रिको, सिद्धगोड़ा, टेल्को, कदमा, गम्हारिया, सोनारी, परसुडीह, सुंदरनगर, भुईयाडीह, गोविंदपुर, बर्मामाइंस और भालूबासा समेत कई जगहों पर जाकर श्रद्धालुओं के बीच माँ दुर्गा का आशीर्वाद लिया।

महिषासुर वध से जोड़ा जीवन संदेश

पंडाल उद्घाटन के दौरान संबोधित करते हुए कुणाल षाड़ंगी ने माँ दुर्गा की कथा को जीवन से जोड़ते हुए कहा कि “माँ दुर्गा ने महिषासुर का वध कर बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक प्रस्तुत किया था। हमें भी सबसे पहले अपने भीतर के महिषासुर—यानी बुरी सोच, नकारात्मक विचार और गलत प्रवृत्तियों—को खत्म करने का संकल्प लेना चाहिए।”

युवाओं से की खास अपील

उन्होंने युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि समाज और शहर के विकास के लिए नशे से दूर रहना बेहद जरूरी है। अगर युवा सही दिशा में बढ़ें तो जमशेदपुर ही नहीं, पूरा राज्य और देश नई ऊँचाइयों को छू सकता है।

श्रद्धालुओं से संवाद और शुभकामनाएँ

षाड़ंगी ने सभी जमशेदपुरवासियों को दुर्गा पूजा की हार्दिक शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने नगर में शांति, समृद्धि और खुशहाली की प्रार्थना की और लोगों से आपसी सद्भाव बनाए रखने का आह्वान किया।

TAGS
digitalwithsandip.com