Jamshedpur News: किताडीह इमामबाड़ा मैदान घेरने का विरोध‚ स्थानीय लोगों में नाराजगी

Jamshedpur News: जमशेदपुर के किताडीह स्थित इमामबाड़ा मैदान को रेलवे द्वारा चहारदीवारी किए जाने के प्रयास का स्थानीय लोगों ने कड़ा विरोध किया है। क्षेत्रवासियों का कहना है कि यह मैदान वर्षों से सामाजिक, धार्मिक और खेलकूद गतिविधियों का प्रमुख केंद्र रहा है, जिसे बिना किसी वैकल्पिक व्यवस्था के घेरना

Facebook
X
WhatsApp

Jamshedpur News: जमशेदपुर के किताडीह स्थित इमामबाड़ा मैदान को रेलवे द्वारा चहारदीवारी किए जाने के प्रयास का स्थानीय लोगों ने कड़ा विरोध किया है। क्षेत्रवासियों का कहना है कि यह मैदान वर्षों से सामाजिक, धार्मिक और खेलकूद गतिविधियों का प्रमुख केंद्र रहा है, जिसे बिना किसी वैकल्पिक व्यवस्था के घेरना जनभावनाओं के खिलाफ है।

स्थानीय लोगों के अनुसार मुस्लिम बहुल क्षेत्र होने के कारण इसी मैदान से हर वर्ष मुहर्रम का अखाड़ा निकाला जाता है। इसके अलावा ख्वाजा साहब का उर्स, शादी-विवाह समारोह, खेलकूद प्रतियोगिताएं और अन्य सामाजिक कार्यक्रम भी इसी मैदान में नियमित रूप से आयोजित होते रहे हैं। ऐसे में मैदान की चहारदीवारी से समुदाय की धार्मिक और सामाजिक गतिविधियां सीधे तौर पर प्रभावित होंगी।

स्थानीय मुहर्रम कमेटी ने रेलवे की कार्रवाई पर सवाल खड़े करते हुए कहा है कि यदि रेलवे को वास्तव में इस जमीन की आवश्यकता है तो उसका स्पष्ट उपयोग सामने लाया जाए। कमेटी का कहना है कि बिना किसी ठोस जरूरत के मैदान को जबरन घेरना आम लोगों को परेशान करने जैसा है।

बताया गया कि मंगलवार को रेलवे की टीम जेसीबी मशीन के साथ मैदान की चहारदीवारी करने पहुंची थी, लेकिन स्थानीय लोगों के तीव्र विरोध के कारण कार्य शुरू नहीं हो सका। हालात बिगड़ते देख रेलवे की टीम को बिना काम किए वापस लौटना पड़ा। इस पूरे घटनाक्रम के बाद इलाके में चर्चा और तनाव का माहौल बन गया है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि इस मामले की सूचना रेलवे के आईओडब्ल्यू विभाग को दे दी गई है। साथ ही जल्द ही एक प्रतिनिधिमंडल डीआरएम से मुलाकात कर अपनी आपत्ति और मांगों को लिखित रूप में रखेगा। फिलहाल इमामबाड़ा मैदान की चहारदीवारी का कार्य रुका हुआ है।

इस संबंध में स्थानीय निवासी मो. सलाउद्दीन ने कहा कि यह मैदान केवल जमीन का टुकड़ा नहीं, बल्कि पूरे इलाके की सामाजिक और धार्मिक पहचान है। इसे घेरने से लोगों की आस्था और परंपराओं पर सीधा असर पड़ेगा।

TAGS
digitalwithsandip.com