Jamshedpur News: कुशवाहा संघ का वार्षिक आयोजन‚ प्रतिभाओं को मिला सम्मान

Jamshedpur News: जमशेदपुर में कुशवाहा संघ की ओर से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी प्रतिभा सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम एग्रीको ट्रांसपोर्ट मैदान में आयोजित हुआ, जहां शिक्षा के क्षेत्र से लेकर समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाले छात्रों और व्यक्तियों को सम्मानित कर

Facebook
X
WhatsApp

Jamshedpur News: जमशेदपुर में कुशवाहा संघ की ओर से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी प्रतिभा सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम एग्रीको ट्रांसपोर्ट मैदान में आयोजित हुआ, जहां शिक्षा के क्षेत्र से लेकर समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाले छात्रों और व्यक्तियों को सम्मानित कर उनकी उपलब्धियों को सराहा गया।

समारोह के दौरान विभिन्न विद्यालयों और शैक्षणिक संस्थानों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों के साथ-साथ समाजहित में उल्लेखनीय योगदान देने वाले लोगों को मंच पर बुलाकर सम्मान प्रदान किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य प्रतिभाओं को पहचान देना और उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करना रहा।

कुशवाहा संघ के अध्यक्ष शिव कुमार कुशवाहा ने अपने संबोधन में कहा कि जो लोग समाज का नाम विभिन्न क्षेत्रों में रोशन करते हैं, उनका सम्मान किया जाना बेहद आवश्यक है। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से न केवल सम्मानित होने वाली प्रतिभाओं का आत्मविश्वास बढ़ता है, बल्कि अन्य लोग भी उनसे प्रेरणा लेकर बेहतर कार्य करने के लिए आगे आते हैं।

अध्यक्ष ने यह भी कहा कि प्रतिभा सम्मान समारोह जैसे कार्यक्रम समाज को सकारात्मक दिशा देने का कार्य करते हैं। इससे युवाओं में प्रतिस्पर्धा की स्वस्थ भावना विकसित होती है और वे शिक्षा, सेवा व अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्टता हासिल करने के लिए प्रेरित होते हैं।

कार्यक्रम में कुशवाहा संघ के पदाधिकारी, समाज के वरिष्ठ सदस्य, अभिभावक और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे। सभी ने आयोजन की सराहना करते हुए इसे समाज को जोड़ने और प्रतिभाओं को आगे लाने की एक सराहनीय पहल बताया।

TAGS
digitalwithsandip.com