Jamshedpur news: उलीडीह थाना से दो सौ मीटर दूर बड़ी चोरी‚ लाखों के जेवरात गायब

Jamshedpur news: जमशेदपुर में चोरी की घटनाएँ रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। बीती रात एक और बड़ा मामला सामने आया, जब उलीडीह थाना से मात्र दो सौ मीटर की दूरी पर स्थित एक मकान में चोरों ने सेंध लगाते हुए करीब 20 लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के

Facebook
X
WhatsApp

Jamshedpur news: जमशेदपुर में चोरी की घटनाएँ रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। बीती रात एक और बड़ा मामला सामने आया, जब उलीडीह थाना से मात्र दो सौ मीटर की दूरी पर स्थित एक मकान में चोरों ने सेंध लगाते हुए करीब 20 लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के जेवरात उड़ा लिए। वारदात के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।

पीड़ित पवन कुमार मंगलवार की रात आदित्यपुर में एक पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। देर रात जब वे अपने घर लौटे, तो देखा कि मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ है। अंदर प्रवेश करने पर पाया कि अलमारियाँ खुली हुई हैं और घर में रखे सभी कीमती जेवरात गायब हैं।

सूचना मिलते ही उलीडीह थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे घर का निरीक्षण किया। थाना प्रभारी के अनुसार, आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।उन्होंने कहा कि पीड़ित द्वारा लिखित शिकायत दर्ज कराने के बाद औपचारिक केस दर्ज कर आगे की जांच तेज की जाएगी।

पिछले एक महीने के भीतर जमशेदपुर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में चोर लगातार वारदातों को अंजाम दे रहे हैं, जिससे आमजन में भय का माहौल है।स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस अब तक किसी भी बड़ी चोरी का खुलासा करने में असफल रही है, जिसके चलते चोरों का मनोबल बढ़ता जा रहा है।चोरी की बढ़ती घटनाओं को लेकर स्थानीय लोगों में नाराजगी और आक्रोश साफ देखा जा रहा है।

TAGS
digitalwithsandip.com