Jamshedpur News: जमशेदपुर के जादूगोड़ा क्षेत्र से लौटते वक्त झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन एक छोटे से सड़क किनारे ढाबा पर बैठकर भोजन करते नज़र आए। उनका यह सादगी भरा अंदाज लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है।
सूत्रों के अनुसार, शनिवार को चंपाई सोरेन जादूगोड़ा राखा इलाके में थे। वापसी के दौरान उन्हें भूख लगी, तो वे दिगड़ी मोड़ स्थित एक छोटे से ढाबा पर रुक गए और वहीं बैठकर चावल, दाल और चोखा का सादा भोजन किया।
पूर्व मुख्यमंत्री ने अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर ढाबा में भोजन करते हुए अपनी तस्वीरें साझा कीं। उन्होंने पोस्ट में लिखा — “आज जादूगोड़ा राखा में भूख लगी, तो दिगड़ी मोड़ पर एक छोटे से ढाबा पर बैठ गया। चावल, दाल, चोखा खाया, इससे ज्यादा और क्या चाहिए।” उनकी इस पोस्ट पर हजारों लोगों ने लाइक और कमेंट कर उनकी सादगी की प्रशंसा की।
गौरतलब है कि चंपाई सोरेन इन दिनों अपने बेटे बाबूलाल सोरेन के चुनाव प्रचार में पूरी तरह सक्रिय हैं। बाबूलाल सोरेन घाटशिला विधानसभा उपचुनाव में भाजपा के प्रत्याशी हैं। पिता के रूप में चंपाई सोरेन लगातार क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं और बेटे को जीत दिलाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है।
चंपाई सोरेन का यह सादा अंदाज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है। लोग उनकी तस्वीरें साझा करते हुए उन्हें “जनता का सच्चा नेता” बता रहे हैं। कई यूज़र्स ने लिखा कि यह सादगी ही उन्हें जनता के और करीब लाती है।