Jamshedpur Murder Solved: जमशेदपुर के टेल्को थाना क्षेत्र अंतर्गत खड़काई रोड पर हुए हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस सनसनीखेज मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक अन्य आरोपी अभी फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।
पुलिस के अनुसार, इस घटना में जुगसलाई निवासी सोहैल अली की हत्या की गई थी। हत्या के बाद से ही पुलिस मामले की गहन जांच कर रही थी। जांच के दौरान सामने आया कि मृतक और आरोपी आपस में पहले से परिचित थे और उनके बीच दोस्ती का रिश्ता था।
जमशेदपुर के सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि मृतक और तीनों आरोपियों — ऋषि दलई, जसबीर सिंह और लवप्रीत सिंह — के बीच कुछ दिन पहले मारपीट की घटना हुई थी। इसी पुरानी रंजिश और बदले की भावना के तहत आरोपियों ने सोहैल अली की हत्या की योजना बनाई और वारदात को अंजाम दिया।
पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से तीन धारदार हथियार भी बरामद किए हैं, जिनका इस्तेमाल हत्या में किए जाने की आशंका है। बरामद हथियारों को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है और अन्य साक्ष्यों को भी संकलित किया जा रहा है।
मामले में संलिप्त एक अन्य आरोपी फिलहाल फरार है। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी कर रही है। गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।


