Jamshedpur Murder Case: टेल्को इलाके में शव बरामद‚ फैली सनसनी

Jamshedpur Murder Case: जमशेदपुर के टेल्को थाना क्षेत्र अंतर्गत इंदर सिंह एरिया में एक युवक का शव मिलने से बुधवार सुबह इलाके में सनसनी फैल गई। अचानक शव मिलने की खबर से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल बन गया। सूचना मिलते ही टेल्को थाना पुलिस मौके पर पहुंची और

Facebook
X
WhatsApp

Jamshedpur Murder Case: जमशेदपुर के टेल्को थाना क्षेत्र अंतर्गत इंदर सिंह एरिया में एक युवक का शव मिलने से बुधवार सुबह इलाके में सनसनी फैल गई। अचानक शव मिलने की खबर से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल बन गया। सूचना मिलते ही टेल्को थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल को घेरकर जांच शुरू की।

प्रारंभिक जांच में पुलिस को आशंका है कि युवक की हत्या तेजधार हथियार से गला रेतकर की गई है। हालांकि, इस मामले में अब तक पुलिस की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। घटनास्थल की स्थिति को देखते हुए यह स्पष्ट संकेत नहीं मिले हैं कि हत्या उसी स्थान पर की गई हो।

स्थानीय लोगों के अनुसार, सुबह जब लोग कचरा फेंकने के लिए पहुंचे, तभी उनकी नजर युवक के शव पर पड़ी। इसके बाद तत्काल इसकी सूचना टेल्को थाना पुलिस को दी गई। पुलिस के पहुंचने तक मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई थी।

जिस स्थान से शव बरामद हुआ है, वहां खून के धब्बे, संघर्ष के निशान या कोई आपत्तिजनक सामग्री नहीं मिली है। इससे यह आशंका और गहरी हो गई है कि युवक की हत्या किसी अन्य स्थान पर की गई और बाद में शव को टेल्को थाना क्षेत्र में लाकर फेंका गया।

फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। युवक कहां का रहने वाला है और उसकी हत्या क्यों की गई, इसका पता लगाने का प्रयास पुलिस कर रही है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, ताकि मौत के सही कारणों की पुष्टि हो सके।

टेल्को थाना पुलिस पूरे मामले की हर पहलू से गहन जांच कर रही है। आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं और स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।

TAGS
digitalwithsandip.com