Jamshedpur Health: झारखंड में बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं की शुरुआत‚ जिम्स और सिम्स ने नई साझेदारी की घोषणा की।

Jamshedpur Health: जमशेदपुर, 16 नवम्बर। पूर्वी भारत में स्वास्थ्य सेवाओं को और सुलभ बनाने के लिए जिम्स हॉस्पिटल और सिम्स हॉस्पिटल ने रविवार को नई साझेदारी की घोषणा की। इसी अवसर पर शहर में जिम्स इन्फॉर्मेशन सेंटर और आउटरीच क्लिनिक का भव्य उद्घाटन हुआ। इस केंद्र के माध्यम से अब

Facebook
X
WhatsApp

Jamshedpur Health: जमशेदपुर, 16 नवम्बर। पूर्वी भारत में स्वास्थ्य सेवाओं को और सुलभ बनाने के लिए जिम्स हॉस्पिटल और सिम्स हॉस्पिटल ने रविवार को नई साझेदारी की घोषणा की। इसी अवसर पर शहर में जिम्स इन्फॉर्मेशन सेंटर और आउटरीच क्लिनिक का भव्य उद्घाटन हुआ। इस केंद्र के माध्यम से अब झारखंड के मरीजों को जिम्स के सुपरस्पेशियलिटी डॉक्टरों से स्थानीय स्तर पर परामर्श और इलाज की सुविधा मिलेगी।

उद्घाटन समारोह में झारखंड अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष हिदायतुल्लाह खान मुख्य अतिथि रहे। उनके साथ जिम्स के अध्यक्ष कृष्ण कुमार गुप्ता, सिम्स हॉस्पिटल के प्रोपराइटर रहमत सईद खान और जमशेदपुर के हृदय विशेषज्ञ डॉ एन के दास मौजूद थे। कार्यक्रम की शुरुआत एक बड़े मल्टीस्पेशियलिटी हेल्थ कैंप से हुई, जिसमें नि:शुल्क डॉक्टर परामर्श, स्वास्थ्य जांच और जागरूकता गतिविधियाँ आयोजित की गईं। बड़ी संख्या में लोगों ने इसका लाभ उठाया।

जिम्स इन्फॉर्मेशन सेंटर के माध्यम से अब झारखंड के मरीज स्थानीय स्तर पर ही जिम्स के विशेषज्ञों से परामर्श ले सकेंगे। डॉक्टर समय-समय पर जमशेदपुर में विज़िट करेंगे, जिससे मरीजों को बेहतर और समय पर चिकित्सा सेवाएँ उपलब्ध होंगी। जिम्स आयुष्मान भारत कार्ड के तहत भी इलाज प्रदान करता है, जिससे इलाज सुलभ और किफायती बन सकेगा।

जिम्स के अध्यक्ष कृष्ण कुमार गुप्ता ने बताया कि यह केंद्र राज्यवासियों को 26 से अधिक सुपरस्पेशियलिटी सेवाओं तक सीधी पहुँच प्रदान करेगा। कोलकाता के बजबज स्थित जिम्स हॉस्पिटल एनएबीएच-मान्यता प्राप्त मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पिटल और मेडिकल कॉलेज है, जिसमें 300 से अधिक विशेषज्ञ डॉक्टर, आधुनिक जांच और उपचार सुविधाएँ, तथा सामुदायिक सेवाएँ उपलब्ध हैं।

जिम्स और सिम्स की यह साझेदारी झारखंड की स्वास्थ्य व्यवस्था को और मजबूत बनाएगी। अब मरीजों को उनके शहर में ही विश्वस्तरीय बहु-विशेषता चिकित्सा सेवाएँ उपलब्ध होंगी। इस पहल से न केवल स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ेगी, बल्कि इलाज की पहुँच भी आसान होगी।

TAGS
digitalwithsandip.com