Jamshedpur Half Marathon: जमशेदपुर, 28 नवंबर 2025: टाटा स्टील ने जमशेदपुर हाफ मैराथन 2025 के 10वें संस्करण से पहले जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के रोल बॉल एरिया में भव्य एक्सपो का आयोजन किया। दो दिवसीय यह एक्सपो 28 और 29 नवंबर को सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक चलेगा और 30 नवंबर को होने वाली मुख्य मैराथन से पहले उत्साह का प्रमुख केंद्र रहेगा।
उद्घाटन कार्यक्रम में ओलंपियन एवं एशियन चैंपियन अंकिता भकत और पद्मश्री पुरस्कार विजेता तीरंदाजी कोच पूनम महतो मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं। इनके अतिरिक्त टाटा स्टील के चीफ स्पोर्ट्स मुकुल विनायक चौधरी की उपस्थिति ने भी आयोजन को विशेष महत्व प्रदान किया। दोनों विशिष्ट अतिथियों ने धावकों से मुलाकात की, प्रशिक्षण तकनीकों को साझा किया और फिटनेस व अनुशासन पर अपने विचार व्यक्त किए।
एक्सपो में पहुंचे पंजीकृत प्रतिभागियों ने अपने रेस बिब और आधिकारिक मैराथन टी-शर्ट प्राप्त किए, जिससे रेस वीक की औपचारिक शुरुआत हुई। धावकों ने अतिथियों से बातचीत कर प्रेरणा ली और आगामी रेस के प्रति अपनी तैयारी को और मजबूत किया।
कार्यक्रम का एक महत्वपूर्ण आकर्षण रहा जमशेदपुर हाफ मैराथन के आधिकारिक पेसर्स द्वारा संचालित विशेष इंटरैक्टिव सत्र। इस दौरान प्रतिभागियों को पेसिंग रणनीतियों को समझने, रेस से जुड़ी चुनौतियों पर चर्चा करने और पेसर्स के साथ समन्वय स्थापित करने का अवसर मिला। ये वही पेसर्स हैं जो रेस डे पर विभिन्न श्रेणियों के धावकों को सही गति बनाए रखने में मार्गदर्शन करेंगे।
एक्सपो में रेस रूट फमिलराइज़ेशन ज़ोन, ब्रांड स्टॉल और कई जानकारी केंद्र स्थापित किए गए हैं, जिनका उद्देश्य प्रतिभागियों को आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराना और उन्हें रेस डे के लिए बेहतर ढंग से तैयार करना है। टाटा स्टील जमशेदपुर हाफ मैराथन शहर में खेल भावना, सामुदायिक स्वास्थ्य और व्यापक भागीदारी की संस्कृति को लगातार मजबूत कर रही है।


