Jamshedpur GST reaction: नवरात्रि के पहले दिन से देशभर में लागू हुए नए जीएसटी रिफॉर्म का असर जमशेदपुर में भी साफ तौर पर देखा जा रहा है। दुकानदारों से लेकर उपभोक्ताओं तक, सभी के चेहरों पर खुशी और राहत का भाव नजर आया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार द्वारा की गई टैक्स कटौती को आम लोगों ने एक बड़ी राहत करार दिया है।
आम लोगों को दोहरी राहत, खर्च करने की बढ़ी क्षमता
बाजारों में खरीदारी करने आए लोगों ने कहा कि जीएसटी में हुई कटौती से जो पैसा बचेगा, वह अब वे अन्य जरूरी चीजों पर खर्च कर सकेंगे। एक दुकानदार ने बताया,
“नवरात्रि के शुभ दिन पर इस तरह की राहत मिलना हमारे लिए सौगात से कम नहीं है। इससे ग्राहकों की खरीदारी में बढ़ोतरी होगी और व्यापार को गति मिलेगी।”
दुकानदारों ने कहा – महंगाई पर लगाम लगेगी
स्थानीय व्यापारी संगठनों और दुकानदारों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह रिफॉर्म सिर्फ व्यापारियों के लिए नहीं, बल्कि हर वर्ग के लिए लाभकारी है। इससे एक ओर जहां बाजार में मांग बढ़ेगी, वहीं दूसरी ओर महंगाई पर भी नियंत्रण संभव होगा।
फेस्टिव सीज़न में जीएसटी कटौती बनी बोनस
इस वर्ष केंद्र सरकार ने दो बार टैक्स में कटौती की है, जिससे आम जनता को फेस्टिव सीज़न में राहत मिली है। नवरात्रि, दशहरा और दीपावली जैसे त्योहारों के मद्देनजर व्यापार जगत को उम्मीद है कि बिक्री में उल्लेखनीय बढ़ोतरी होगी।
कई दुकानों पर फेस्टिवल ऑफर के साथ जीएसटी में कटौती का डबल बेनिफिट दिया जा रहा है, जिससे उपभोक्ता और व्यापारी — दोनों खुश हैं।
सभी वर्गों को लाभ, सरकार को सराहना
दुकानदारों और उपभोक्ताओं का मानना है कि इस कदम से गरीब, मध्यमवर्गीय और सेवा क्षेत्र से जुड़े लोग भी सीधे लाभान्वित होंगे।
व्यापारियों ने यह भी कहा कि यह सिर्फ एक आर्थिक सुधार नहीं, बल्कि जनभावनाओं से जुड़ा निर्णय है, जिससे सरकार को जमीनी स्तर पर सराहना मिल रही है।