Jamshedpur Golf Champion: जमशेदपुर में आयोजित दो करोड़ रुपये की इनामी राशि वाले पीजीएटी टाटा ओपन गोल्फ टूर्नामेंट का समापन रविवार को भव्य रूप से हुआ। चार दिनों तक चले इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का खिताब युवा गोल्फर युवराज संधू ने अपने नाम किया। प्रतियोगिता के समापन के साथ ही विजेता के नाम की घोषणा होते ही दर्शकों और खेलप्रेमियों में उत्साह का माहौल देखने को मिला।
इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में भारत समेत विभिन्न देशों के कुल 126 पेशेवर गोल्फरों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में देश के टॉप-10 गोल्फरों की मौजूदगी ने मुकाबले को और भी रोमांचक बना दिया। खिलाड़ियों ने उच्च स्तर का खेल प्रदर्शन कर दर्शकों को रोमांचित किया।
पीजीएटी टाटा ओपन का आयोजन जमशेदपुर के दो प्रमुख गोल्फ कोर्स—गोलमुरी गोल्फ कोर्स और बेल्डीह गोल्फ कोर्स—में किया गया। दोनों कोर्स पर चार दिनों तक चले मुकाबलों में खिलाड़ियों ने अपनी तकनीक, धैर्य और रणनीति का बेहतरीन प्रदर्शन किया।
समापन समारोह के मुख्य अतिथि टाटा स्टील के मैनेजिंग डायरेक्टर एवं एशिया पैसिफिक के सीईओ टीवी नरेंद्रन रहे। उन्होंने विजेता युवराज संधू को 30 लाख रुपये की पुरस्कार राशि प्रदान की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि टाटा स्टील हमेशा से खेलों को बढ़ावा देता रहा है और यह टूर्नामेंट हर वर्ष और अधिक भव्य रूप लेता जा रहा है, जिसमें देश-विदेश के खिलाड़ी भाग लेते हैं।
खिताब जीतने के बाद युवराज संधू ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि टाटा ओपन गोल्फ चैंपियन बनना उनका सपना था, जो आज पूरा हुआ है। उन्होंने बताया कि वह पिछले छह वर्षों से इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे थे और इस बार चैंपियन बनना उनके लिए गर्व और खुशी का क्षण है।


