Jamshedpur Firing Shock: डिमना रोड के संजय पथ में चली गोलियां‚ फिल्मी अंदाज़ में अपराधियों ने फैलाई दहशत

Jamshedpur Firing Shock: जमशेदपुर के मानगो डिमना रोड स्थित संजय पथ में रविवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब दो बाइक सवार अपराधियों ने एक घर के बाहर फिल्मी अंदाज़ में फायरिंग की। घटना के वक्त मोहल्ले में कई लोग मॉर्निंग वॉक पर निकले थे। गोलीबारी की आवाज सुनते

Facebook
X
WhatsApp

Jamshedpur Firing Shock: जमशेदपुर के मानगो डिमना रोड स्थित संजय पथ में रविवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब दो बाइक सवार अपराधियों ने एक घर के बाहर फिल्मी अंदाज़ में फायरिंग की। घटना के वक्त मोहल्ले में कई लोग मॉर्निंग वॉक पर निकले थे। गोलीबारी की आवाज सुनते ही पूरे इलाके में भगदड़ मच गई और लोग अपने घरों में दुबक गए। यह पूरी वारदात पास के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

सीसीटीवी में दिखी वारदात की पूरी कहानी

फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि आस्था स्पेस टाउन निवासी टेका चौधरी अपने एक साथी के साथ बाइक पर पहुंचता है। वह बाइक से उतरकर तड़ीपार गुड्डू पांडेय के घर के गेट के पास पहुंचता है, कॉल बेल दबाता है और गाली-गलौज करने लगता है। इसके बाद वह पिस्टल निकालकर चार राउंड फायरिंग करता है। गोलीबारी के दौरान उसने गुस्से में आकर सीसीटीवी कैमरे पर भी निशाना साधा।

परिवार ने बचाई जान, मोहल्ले में फैली दहशत

गोली चलने की आवाज सुनते ही गुड्डू पांडेय के परिजन घबराकर घर के पिछले हिस्से से किसी तरह बाहर निकल गए और जान बचाने में सफल रहे। इस बीच, आसपास के लोगों में अफरातफरी मच गई। सड़कें कुछ ही पलों में खाली हो गईं और पूरा इलाका दहशत के माहौल में बदल गया।

थाने में दर्ज हुई शिकायत

घटना के बाद पीड़ित गुड्डू पांडेय के पिता बिजेंद्र पांडेय ने मानगो उलीडीह थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में उन्होंने आस्था स्पेस टाउन निवासी टेका चौधरी, उसके भाई और एक अन्य अज्ञात व्यक्ति को नामजद किया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस जांच में जुटी, आरोपियों की तलाश जारी

थाना प्रभारी के अनुसार, सीसीटीवी फुटेज को जब्त कर लिया गया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है। प्रारंभिक जांच में यह घटना किसी पुराने विवाद या रंजिश से जुड़ी मानी जा रही है। पुलिस ने कहा है कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा और पूरे प्रकरण का खुलासा किया जाएगा।

TAGS
digitalwithsandip.com