Jamshedpur Firing Case: जमशेदपुर पुलिस ने 21 दिसंबर को गोविंदपुर थाना क्षेत्र में हुई फायरिंग की घटना का खुलासा करते हुए फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। यह वारदात गोविंदपुर थाना अंतर्गत कृष्ण नगर इलाके में उस समय हुई थी, जब एक निजी पार्टी के दौरान गोली चलने से वीरेंद्र महतो नामक व्यक्ति के पैर में गोली लग गई थी।
फायरिंग की घटना के बाद से बृजेश कुमार कामत नामक आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर था। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस लगातार उसकी तलाश में जुटी हुई थी और तकनीकी तथा गुप्त सूचना के आधार पर उसके मूवमेंट पर नजर रखी जा रही थी।
पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से जाल बिछाकर फरार आरोपी बृजेश कुमार कामत को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। गिरफ्तारी के दौरान आरोपी के पास से एक देशी पिस्तौल और एक जिंदा गोली भी बरामद की गई है, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है।
पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि गिरफ्तार आरोपी बृजेश कुमार कामत का गोविंदपुर थाना में पूर्व से आपराधिक इतिहास दर्ज है। पुलिस अब उसके अन्य आपराधिक कनेक्शन और हथियार की आपूर्ति से जुड़े पहलुओं की भी जांच कर रही है।
इस मामले की जानकारी देते हुए जमशेदपुर के सिटी एसपी कुमार शिवाशिश ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी को आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि क्षेत्र में अपराध पर सख्ती से नियंत्रण के लिए ऐसे अभियानों को आगे भी जारी रखा जाएगा।


