Jamshedpur Fire Incident: जमशेदपुर शहर के सोनारी थाना क्षेत्र स्थित ग्वाला बस्ती में देर रात एक स्क्रैप टाल में भीषण आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि आसपास के क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही दमकल की छह गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।स्थानीय लोगों ने बताया कि आग लगने के पीछे पटाखों की चिंगारी होने की आशंका जताई जा रही है। घटना में पांच लाख रुपये से अधिक का नुकसान होने का अनुमान लगाया गया है।
घटना के समय स्क्रैप टाल के पास घनी आबादी वाली बस्तियां बसी हुई थीं। अगर समय रहते फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर नहीं पहुंचतीं, तो आग आसपास के घरों तक फैल सकती थी और बड़ा हादसा हो सकता था।दमकल कर्मियों ने मौके पर कई घंटे तक पानी की बौछारें कर आग पर नियंत्रण पाया।
“रात लगभग डेढ़ बजे हम लोग पूजा करके घर लौटे ही थे कि स्थानीय लोगों ने सूचना दी कि टाल में आग लग गई है। जब हम पहुंचे, तब तक आग ने पूरे परिसर को अपनी चपेट में ले लिया था। इसमें पांच लाख रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है।”
फायर विभाग और स्थानीय पुलिस ने मौके का मुआयना किया और आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
फायर विभाग ने प्रारंभिक जांच में पटाखे या खुले में फेंके गए ज्वलनशील पदार्थ से आग लगने की संभावना जताई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान के आधार पर घटना की विस्तृत जांच कर रही है।