Jamshedpur Crime: जमशेदपुर में अपराध की घटनाओं को लेकर सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स का प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को सिटी पुलिस अधीक्षक कुमार शिवाशीष से उनके कार्यालय में मिला। अध्यक्ष विजय आनंद मूनका की अध्यक्षता में प्रतिनिधिमंडल ने शहर की विधि व्यवस्था के साथ हाल ही में घटी दो बड़ी वारदातों—सोनारी के वर्द्धमान ज्वेलर्स लूटकांड और बिष्टुपुर में व्यवसायी साकेत आगीवाल से 30 लाख रुपये की छिनतई—पर विस्तार से चर्चा की।
अपराध पर चिंता और त्योहार का संदर्भ
चैम्बर अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने कहा कि हाल के दिनों में चेन स्नेचिंग, चोरी, छिनतई और लूट जैसी घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। इससे न केवल व्यापारी वर्ग बल्कि आम नागरिक भी असुरक्षा महसूस कर रहे हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि पर्व-त्योहार का मौसम नजदीक है, ऐसे में पुलिस को सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त करना चाहिए।
सोनारी ज्वेलर्स लूटकांड का मुद्दा
बैठक में सोनारी के भीड़भाड़ वाले इलाके में वर्द्धमान ज्वेलर्स के मालिक को घायल कर हुई लूट की घटना पर विशेष चर्चा हुई। चैम्बर ने इस मामले में लूटे गए आभूषणों की बरामदगी और अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग रखी।
बिष्टुपुर में छिनतई और बरामदगी
इसके अलावा बिष्टुपुर जैसे पॉश इलाके में दिनदहाड़े व्यापारी साकेत आगीवाल से 30 लाख रुपये की छिनतई पर भी चर्चा हुई। चैम्बर ने पुलिस द्वारा अपराधियों की गिरफ्तारी और ग्यारह लाख रुपये की बरामदगी पर सराहना की, साथ ही शेष उन्नीस लाख रुपये की जल्द बरामदगी की मांग उठाई।
व्यापारियों को दी गई सलाह
चैम्बर ने कहा कि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए व्यापारियों को भी सुरक्षा के दृष्टिकोण से सावधानी बरतनी चाहिए। प्रतिष्ठानों में उच्च गुणवत्ता वाले सीसीटीवी कैमरे लगाने और नकद लेन-देन कम करने की अपील की गई।
पुलिस प्रशासन का आश्वासन
सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने प्रतिनिधिमंडल की बातों को गंभीरता से सुना और आश्वासन दिया कि पुलिस प्रशासन इन घटनाओं पर ठोस कार्रवाई करेगा तथा शहर की विधि व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाएगा।
प्रतिनिधिमंडल में कौन-कौन रहे शामिल
बैठक में अध्यक्ष विजय आनंद मूनका के साथ मानद महासचिव मानव केडिया, उपाध्यक्ष अनिल मोदी, अधिवक्ता राजीव अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल गोल्डी, सचिव भरत मकानी, बिनोद शर्मा, हर्ष बाकरेवाल, साकेत आगीवाल सहित अन्य व्यापारी शामिल थे।