Jamshedpur crime: दिनदहाड़े बंद घर में घुसे चोर‚ शादी के गहने और नकदी पर किया हाथ साफ

Jamshedpur crime: जमशेदपुर के कदमा थाना क्षेत्र के बीचएरिया रोड नंबर-5 में दिनदहाड़े लाखों की चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है। स्थानीय निवासी बासु के बंद घर का ताला तोड़कर चोरों ने सोने-चांदी के शादी के गहने और नगद राशि समेत कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया। घटना

Facebook
X
WhatsApp

Jamshedpur crime: जमशेदपुर के कदमा थाना क्षेत्र के बीचएरिया रोड नंबर-5 में दिनदहाड़े लाखों की चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है। स्थानीय निवासी बासु के बंद घर का ताला तोड़कर चोरों ने सोने-चांदी के शादी के गहने और नगद राशि समेत कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया। घटना मंगलवार देर सुबह करीब 11 बजे हुई, जब बासु अपने रामनगर स्थित बड़े पापा से मिलने घर से बाहर गए थे।

कुछ ही देर बाद जब बासु घर लौटे तो मुख्य दरवाजे का ताला टूटा देखकर उन्हें शक हुआ। अंदर पहुंचने पर पता चला कि चोरों ने सिर्फ मुख्य ताला ही नहीं, बल्कि घर के कुल चार दरवाजों के ताले तोड़े हैं। दोनों अलमारियों के लॉकर को तोड़कर सोने-चांदी के कीमती गहने और नकदी चोरी कर ली गई। घर का अधिकांश सामान अस्त-व्यस्त हालत में मिला।

बासु ने बताया कि हाल ही में परिवार में शादी हुई थी, जिसके कारण घर में बड़ी मात्रा में गहने रखे थे। चोरों ने इसी का फायदा उठाया और पूरी योजना बनाकर वारदात को अंजाम दिया। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार चोरी गई संपत्ति की कीमत 10 से 15 लाख रुपये के बीच है। घटना के वक्त घर का कोई भी सदस्य मौजूद नहीं था और दोपहर तक घर पूरी तरह खाली था।

TAGS
digitalwithsandip.com