Jamshedpur crime: जमशेदपुर के धालभूमगढ़ प्रखंड अंतर्गत जूनबनी पंचायत के रघुनाथडीह गांव में एक 7 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म का गंभीर मामला सामने आया है। यह घटना बीते सोमवार की शाम लगभग 6 से 7 बजे के बीच घटित हुई, जिसके बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
मंगलवार को बच्ची के पिता ने धालभूमगढ़ थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई। आवेदन मिलते ही पुलिस हरकत में आई और त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी शोभन मुंडा (50) को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बच्ची का मेडिकल परीक्षण कराया, जिसकी रिपोर्ट के आधार पर आगे की जांच जारी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बच्ची और आरोपी दोनों अलाव तापने के दौरान वहां मौजूद थे। इसी दौरान अंधेरे का फायदा उठाकर आरोपी ने बच्ची को पास की झाड़ियों की ओर ले जाकर उसके साथ अनैतिक कृत्य किया। मामले को और अधिक संवेदनशील बनाने वाली बात यह है कि बच्ची आरोपी को ‘चाचा’ कहकर बुलाती थी, जिससे विश्वासघात का कोण और गहरा हो गया।
सिटीज एसपी कुमार शिवाशीष ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि बच्ची का मेडिकल टेस्ट प्राथमिकता के आधार पर कराया गया, जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस सभी साक्ष्यों को एकत्र कर निष्पक्ष जांच कर रही है।
धालभूमगढ़ थाना ने इस मामले में कांड संख्या 62 दर्ज करते हुए BNS की धारा 64(2)(f) और 65(2) तथा पोक्सो एक्ट 2012 की धारा 6 के तहत केस दर्ज किया है। घटना के बाद पूरे इलाके में आक्रोश व्याप्त है और ग्रामीण बच्ची को न्याय दिलाने की मांग कर रहे हैं।


