Jamshedpur Cleanliness:जमशेदपुर में स्वच्छता अभियान का असर‚ इस बार नदियों में नहीं डली प्रतिमाएं

Jamshedpur Cleanliness: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छ भारत अभियान का असर अब जमशेदपुर में साफ दिखाई दे रहा है। जहां हर साल दुर्गा पूजा विसर्जन के बाद शहर की नदियों की स्थिति दयनीय हो जाती थी और सैकड़ों प्रतिमाएं व पूजा सामग्री स्वर्णरेखा और खरकाई नदी में

Facebook
X
WhatsApp

Jamshedpur Cleanliness: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छ भारत अभियान का असर अब जमशेदपुर में साफ दिखाई दे रहा है। जहां हर साल दुर्गा पूजा विसर्जन के बाद शहर की नदियों की स्थिति दयनीय हो जाती थी और सैकड़ों प्रतिमाएं व पूजा सामग्री स्वर्णरेखा और खरकाई नदी में बहा दी जाती थीं, वहीं इस बार तस्वीर अलग रही।

नगर निगम की पहल और अपील

जमशेदपुर नगर निगम के अपर आयुक्त कृष्ण कुमार ने इस बार घाटों पर विशेष कुंड बनवाए और आम जनता एवं पूजा समितियों से अपील की कि वे प्रतिमाओं और पूजा सामग्री को सीधे नदी में न डालें, बल्कि निर्धारित कुंड में विसर्जित करें।

लोगों का सहयोग और सकारात्मक परिणाम

नगर निगम की इस पहल को शहरवासियों और पूजा कमेटियों का भरपूर सहयोग मिला। लोगों ने स्वेच्छा से अभियान में योगदान दिया और निर्धारित कुंडों का उपयोग किया।

नदियों में स्वच्छता बरकरार

इसका सीधा असर शहर की जीवनरेखा कही जाने वाली स्वर्णरेखा और खरकाई नदियों पर दिखा। विसर्जन के बाद भी दोनों नदियां अपेक्षाकृत साफ और स्वच्छ नजर आईं, जो शहर में पर्यावरण जागरूकता का मजबूत संदेश देती हैं।

TAGS
digitalwithsandip.com