Jamshedpur BJP Protest: नगर निकाय चुनाव का मुद्दा झारखंड में राजनीति गरमाई

Jamshedpur BJP Protest: जमशेदपुर समेत पूरे झारखंड में नगर निकाय चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। नगर निकाय चुनाव अविलंब कराने, दलीय आधार पर चुनाव कराने और ईवीएम के जरिए मतदान कराने की मांग को लेकर भारतीय जनता पार्टी राज्यव्यापी आंदोलन चला रही है। इसी क्रम में

Facebook
X
WhatsApp

Jamshedpur BJP Protest: जमशेदपुर समेत पूरे झारखंड में नगर निकाय चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। नगर निकाय चुनाव अविलंब कराने, दलीय आधार पर चुनाव कराने और ईवीएम के जरिए मतदान कराने की मांग को लेकर भारतीय जनता पार्टी राज्यव्यापी आंदोलन चला रही है। इसी क्रम में मंगलवार को जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत मानगो नगर निगम कार्यालय पर भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने धरना-प्रदर्शन किया।

धरना स्थल पर बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और नेता मौजूद रहे। प्रदर्शन के दौरान राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। भाजपा नेताओं ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार जानबूझकर नगर निकाय चुनाव को टाल रही है, जिससे स्थानीय स्तर पर लोकतांत्रिक व्यवस्था कमजोर हो रही है।

प्रदर्शन के दौरान भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल के नाम तीन सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में नगर निकाय चुनाव शीघ्र कराने, दलीय आधार पर चुनाव सुनिश्चित करने और ईवीएम के माध्यम से मतदान कराने की मांग प्रमुख रूप से शामिल रही।

धरना स्थल पर भाजपा नेता अभय सिंह ने राज्य सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि नगर निकाय चुनाव समय पर कराना सरकार की संवैधानिक जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि चुनाव को टालना संविधान और लोकतंत्र दोनों का अपमान है। अभय सिंह ने आरोप लगाया कि ईवीएम से मतदान और मतगणना की प्रक्रिया तेज और पारदर्शी होने के बावजूद सरकार चुनाव कराने से बच रही है, क्योंकि उसे जनता के जनादेश का डर है।

भाजपा नेता अभय सिंह ने कहा कि बिना चुनी हुई नगर निकाय के विकास संभव नहीं है। जनप्रतिनिधियों के अभाव में विकास योजनाएं ठप पड़ी हैं और गांव से लेकर शहर तक जनता परेशान है, लेकिन राज्य सरकार इस ओर कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है।

भाजपा नेताओं ने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि राज्य सरकार ने जल्द ही नगर निकाय चुनाव की घोषणा नहीं की, तो इस आंदोलन को पूरे झारखंड में और तेज किया जाएगा। प्रदर्शन के दौरान पार्टी नेताओं ने सरकार को चेताते हुए कहा कि लोकतांत्रिक अधिकारों की अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

TAGS
digitalwithsandip.com