Jamshedpur Agrasen Event: बारिश के बावजूद धूमधाम से मनी अग्रसेन जयंती‚ भक्ति और समाज एकता की झलक

Jamshedpur Agrasen Event: पूर्वी सिंहभूम जिला अग्रवाल सम्मेलन के तत्वावधान में धालभूम क्लब में श्री अग्रसेन जयंती का आयोजन पूरे भव्यता और श्रद्धा के साथ किया गया। भले ही आसमान से बारिश की बूंदें गिर रही थीं, लेकिन समाज के उत्साह और भक्ति में कोई कमी नहीं आई। कार्यक्रम की

Facebook
X
WhatsApp

Jamshedpur Agrasen Event: पूर्वी सिंहभूम जिला अग्रवाल सम्मेलन के तत्वावधान में धालभूम क्लब में श्री अग्रसेन जयंती का आयोजन पूरे भव्यता और श्रद्धा के साथ किया गया। भले ही आसमान से बारिश की बूंदें गिर रही थीं, लेकिन समाज के उत्साह और भक्ति में कोई कमी नहीं आई।

कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से हुई, इसके बाद दीप प्रज्ज्वलन और श्री अग्रसेन महाराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

जिलाध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल गोल्डी ने स्वागत भाषण में कहा, “अग्रसेन महाराज समाजवाद के अग्रदूत थे। उनका जीवन दर्शन आज भी अग्रवाल समाज को एकजुट और प्रेरित करता है।”

माता महालक्ष्मी का पूजन, झांकी ने मोहा मन

समारोह की विशेष प्रस्तुति रही कुलदेवी माता महालक्ष्मी का पूजन, जिसे समाज की महिलाओं ने विधि-विधान से संपन्न कराया। माता को 108 साड़ियां और कमल फूल अर्पित किए गए।
पंडित पुरुषोत्तम शर्मा और अन्य विद्वान पंडितों ने मंत्रोच्चार के साथ पूजन संपन्न करवाया। इस दौरान महालक्ष्मी, अग्रसेन और माधवी की झांकी भी प्रस्तुत की गई, जिसने उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

अतिथियों का सम्मान और समाज की सहभागिता

समारोह में पहुंचे अतिथियों का दुपट्टा ओढ़ाकर और स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया।
प्रमुख अतिथियों में गजानंद भालोटिया, कृष्णा भालोटिया, सुरेश भालोटिया, कुणाल भालोटिया, संतोष खेतान, किशन सोंथालिया, विजय मित्तल, अशोक गुप्ता नारायणी, पीके अग्रवाल (जादूगोड़ा) सहित कई गणमान्य व्यक्ति शामिल थे।

समारोह को सफल बनाने में जिला अग्रवाल सम्मेलन के पदाधिकारी अध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल गोल्डी, महासचिव मंटू अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अजय भालोटिया, और अन्य वरिष्ठ सदस्य सक्रिय रहे।
साथ ही साकची, जुगसलाई, गोलमुरी, मानगो, सोनारी, बिस्टुपुर, गम्हरिया शाखाओं के प्रतिनिधियों ने भी भागीदारी निभाई।

महिला शक्ति और प्रतियोगिताएं बनी आकर्षण का केंद्र

अग्रवाल समाज की महिलाओं की भागीदारी इस आयोजन में विशेष रही।
स्नेहा चंदूका, अनीता अग्रवाल, शालिनी अग्रवाल, बीना भालोटिया, वर्षा चौधरी, कविता अग्रवाल सहित अन्य महिलाओं ने समर्पण भाव से पूजा और व्यवस्था संभाली।

कार्यक्रम के अंत में सप्ताहव्यापी प्रतियोगिताओं के विजेताओं को नगद राशि और विशिष्ट पुरस्कार दिए गए।
धन्यवाद ज्ञापन महासचिव मंटू अग्रवाल ने करते हुए सभी सहयोगियों और समाज के सदस्यों का आभार व्यक्त किया।

TAGS
digitalwithsandip.com