Jamshedpur Accident: टोल ब्रिज के पास दर्दनाक हादसा‚ अज्ञात वाहन की टक्कर

Jamshedpur Accident: जमशेदपुर के कदमा थाना क्षेत्र अंतर्गत टोल ब्रिज के पास शनिवार देर रात एक भीषण सड़क दुर्घटना ने इलाके को झकझोर कर रख दिया। स्कूटी से जा रहे दो दोस्त तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा

Facebook
X
WhatsApp

Jamshedpur Accident: जमशेदपुर के कदमा थाना क्षेत्र अंतर्गत टोल ब्रिज के पास शनिवार देर रात एक भीषण सड़क दुर्घटना ने इलाके को झकझोर कर रख दिया। स्कूटी से जा रहे दो दोस्त तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा शनिवार रात करीब 9:30 बजे का बताया जा रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार स्कूटी पर सवार दोनों युवक कपाली के अली नगर के रहने वाले थे। मृतक की पहचान अनवारूल हक़ के रूप में हुई है, जबकि उसका साथी फरीद इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों दोस्त स्कूटी से किसी काम से जा रहे थे, तभी टोल ब्रिज के पास यह हादसा हुआ।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अज्ञात वाहन ने स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों युवक सड़क पर गिर पड़े और बुरी तरह जख्मी हो गए। घटना के तुरंत बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया, जिससे लोगों में आक्रोश देखा गया।

हादसे की सूचना मिलते ही कदमा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में डॉक्टरों ने जांच के बाद अनवारूल हक़ को मृत घोषित कर दिया, जबकि फरीद की हालत गंभीर बनी हुई है और उसका इलाज जारी है।

रविवार को एमजीएम अस्पताल में मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया गया, जिसके बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर अज्ञात वाहन और उसके चालक की तलाश शुरू कर दी है।

घटना के बाद से इलाके में शोक का माहौल है। मृतक के परिजन और स्थानीय लोग दोषी वाहन चालक की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं, ताकि पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके।

TAGS
digitalwithsandip.com