Jamshedpur Accident: जमशेदपुर के साकची थाना क्षेत्र में मानगो पुल से पहले हाथी घोड़ा मंदिर के पास शुक्रवार को एक सड़क दुर्घटना घटित हुई। साकची से मानगो की ओर जा रहा एक ट्रेलर अचानक अनियंत्रित हो गया और सड़क किनारे खड़ी दो कारों और एक बाइक को सीधे टक्कर मार दी। गाड़ी की रफ्तार और झटका इतना तेज था कि आसपास मौजूद लोग घबरा उठे।
ट्रेलर की टक्कर से दोनों कारें और बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। हालांकि राहत की बात यह रही कि दुर्घटना के समय किसी भी वाहन में सवार मौजूद नहीं था, जिसके कारण किसी भी तरह की जानमाल की हानि नहीं हुई। स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना साकची ट्रैफिक थाना को दी।
सूचना मिलते ही साकची ट्रैफिक थाना प्रभारी शंकर प्रसाद अपने दल के साथ मौके पर पहुंचे और ट्रेलर को साइड में कराते हुए यातायात व्यवस्था को सामान्य कराया। उन्होंने बताया कि दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस ट्रेलर चालक से पूछताछ कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि वाहन तकनीकी खराबी के कारण अनियंत्रित हुआ या लापरवाही इसकी वजह बनी।
दुर्घटनाग्रस्त कारों में से एक के मालिक सुजल सिंह ने बताया कि वे कुछ समय पहले ही कार को वहीं खड़ा कर गए थे। अचानक जोरदार आवाज आने पर जब वह लौटकर आए, तो देखा कि ट्रेलर ने उनकी कार को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया है। उन्होंने कहा कि घटना बड़ी दुर्घटना में बदल सकती थी, लेकिन सौभाग्य से कोई घायल नहीं हुआ।


