Interstate Thief Busted: अंतरराज्य चोर गिरोह गिरफ्तार‚ पुलिस को बड़ी सफलता

Interstate Thief Busted: जमशेदपुर पुलिस ने एक बड़े अंतरराज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार करने में अहम सफलता हासिल की है। यह कार्रवाई गोलमुरी थाना क्षेत्र में हुई एक चोरी की घटना के अनुसंधान के क्रम में की गई है, जिसने पुलिस को एक

Facebook
X
WhatsApp

Interstate Thief Busted: जमशेदपुर पुलिस ने एक बड़े अंतरराज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार करने में अहम सफलता हासिल की है। यह कार्रवाई गोलमुरी थाना क्षेत्र में हुई एक चोरी की घटना के अनुसंधान के क्रम में की गई है, जिसने पुलिस को एक संगठित आपराधिक नेटवर्क तक पहुंचा दिया।

जिले के एसएसपी पीयूष पाण्डेय ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि बीते 19 दिसंबर को गोलमुरी थाना क्षेत्र निवासी ऋषभ कुमार के आवास में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। पीड़ित की लिखित शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की, जिसके दौरान तकनीकी और मानवीय साक्ष्यों के आधार पर संदिग्धों की पहचान की गई।

अनुसंधान के दौरान पुलिस ने विकास कुमार, राजू कुमार और मोहम्मद इरफान उर्फ बॉबी को गिरफ्तार किया। पूछताछ में सामने आया कि यह गिरोह झारखंड के अलावा बिहार और पश्चिम बंगाल में भी चोरी की कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है। मुख्य रूप से यह गिरोह बिहार की राजधानी पटना से संचालित हो रहा था और अंतरराज्य स्तर पर सक्रिय था।

गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने गोलमुरी थाना क्षेत्र में बंद पड़ी एक केबल कंपनी के जनरल ऑफिस के खंडहर से एक देसी पिस्टल सहित कई संदिग्ध सामान बरामद किए हैं। इसके अलावा आरोपियों के पास से चोरी किए गए जेवरात भी जब्त किए गए हैं, जो विभिन्न घटनाओं से जुड़े होने की आशंका है।

एसएसपी पीयूष पाण्डेय ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के आधार पर गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों और चोरी की अन्य घटनाओं के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस इस पूरे नेटवर्क को जड़ से खत्म करने की दिशा में आगे की कार्रवाई कर रही है।

TAGS
digitalwithsandip.com