ILO Gender Training: आदित्यपुर में हुआ आयोजन‚ श्रमिक अधिकारों पर केंद्रित रही कार्यशाला

ILO Gender Training: आदित्यपुर, 20 सितंबर 2025: अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन (International Labour Organization – ILO) और भारतीय राष्ट्रीय ट्रेड यूनियन कांग्रेस (इंटक), झारखंड के संयुक्त तत्वावधान में “संगठन और औपचारिकता के माध्यम से अधिकारों और सामाजिक समावेशन को बढ़ावा देना (PRS II)” विषय पर दो दिवसीय लिंग प्रशिक्षण कार्यशाला का

Facebook
X
WhatsApp

ILO Gender Training: आदित्यपुर, 20 सितंबर 2025: अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन (International Labour Organization – ILO) और भारतीय राष्ट्रीय ट्रेड यूनियन कांग्रेस (इंटक), झारखंड के संयुक्त तत्वावधान में “संगठन और औपचारिकता के माध्यम से अधिकारों और सामाजिक समावेशन को बढ़ावा देना (PRS II)” विषय पर दो दिवसीय लिंग प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन आदित्यपुर स्थित मधुबन होटल में किया गया। इस कार्यशाला में 30 महिला और पुरुष श्रमिकों ने भाग लिया, जिन्हें श्रम अधिकारों, संगठनात्मक ढांचे और लिंग समानता जैसे मुद्दों पर प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

श्रमिकों को मिले नेतृत्व के गुर, 5 प्रतिभागी बने ट्रेनिंग हेड

कार्यशाला का उद्देश्य श्रमिकों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना और उन्हें संगठित करने की प्रक्रिया में सशक्त बनाना था। प्रशिक्षण के दौरान विशेष रूप से यह बताया गया कि श्रमिक किस प्रकार अपने अधिकारों की रक्षा कर सकते हैं और असंगठित क्षेत्र के श्रमिक कैसे औपचारिक ढांचे में आ सकते हैं। इस अवसर पर चयनित 5 प्रतिभागियों को ‘ट्रेनिंग हेड’ बनाया गया, जो भविष्य में अन्य कार्यशालाओं को आगे बढ़ाएंगे और अपने-अपने क्षेत्रों में नेतृत्व भूमिका निभाएंगे।

देशभर में होगा कार्यशाला का विस्तार

इस प्रशिक्षण का मॉडल इतना प्रभावी माना गया है कि इसके विस्तार की योजना बनाई गई है। अगली कार्यशालाएं कोलकाता, केरल और भारत के अन्य राज्यों में आयोजित की जाएंगी। इसका उद्देश्य राष्ट्रीय स्तर पर श्रमिकों के अधिकार और सामाजिक समावेशन के मुद्दे को मजबूत करना है।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति

इस कार्यशाला में श्रमिक संगठनों और सामाजिक समावेशन से जुड़े प्रमुख नेताओं की भागीदारी रही। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में श्री राकेश्वर पांडे उपस्थित थे, जिन्होंने श्रमिकों को संगठित होकर आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।
विशिष्ट अतिथियों में शामिल थीं:

  • श्रीमती वैशाल लहरी, नेशनल प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर
  • शहनाज रफीक, जेंडर कोऑर्डिनेटर
  • देविका सिंह, नेशनल सेक्रेटरी, इंटक वूमेन कमेटी व चेयर कमिशन
  • शिखा चौधरी, नेशनल सेक्रेटरी, महिला इंटक
  • मीरा तिवारी, स्टेट ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेट्री

इन सभी ने कार्यशाला के उद्देश्यों, सफलता और आगे की योजना पर विस्तार से विचार रखे और महिलाओं की भागीदारी को संगठनों के भविष्य के लिए आवश्यक बताया।

TAGS
digitalwithsandip.com