illegal sand mining: अवैध बालू ढुलाई का विरोध करने पर युवक की मौत हुई‚ ट्रैक्टर से कुचलने की घटना से क्षेत्र में तनाव

illegal sand mining: पश्चिमी सिंहभूम जिले में अवैध बालू खनन का बढ़ता कारोबार अब जानलेवा साबित हो रहा है। जैतगढ़ ओपी थाना क्षेत्र के मुंडाई गांव में अवैध बालू ढुलाई का विरोध करना एक युवक को भारी पड़ गया। विरोध के दौरान एक ट्रैक्टर ने उसे कुचल दिया, जिससे मौके

Facebook
X
WhatsApp

illegal sand mining: पश्चिमी सिंहभूम जिले में अवैध बालू खनन का बढ़ता कारोबार अब जानलेवा साबित हो रहा है। जैतगढ़ ओपी थाना क्षेत्र के मुंडाई गांव में अवैध बालू ढुलाई का विरोध करना एक युवक को भारी पड़ गया। विरोध के दौरान एक ट्रैक्टर ने उसे कुचल दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान दीपक प्रधान के रूप में हुई है। घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव फैल गया।

हादसे की खबर फैलते ही शुक्रवार को आक्रोशित ग्रामीण सड़कों पर उतर आए। उन्होंने मृतक के शव को सड़क पर रखकर घंटों जाम लगाया और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि क्षेत्र में लंबे समय से अवैध खनन धड़ल्ले से चल रहा है, लेकिन शिकायतों के बावजूद प्रशासन ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया।

सूचना मिलते ही पुलिस स्थल पर पहुंची और स्थिति को काबू में किया। पुलिस ने घटना में शामिल ट्रैक्टर को जब्त कर लिया तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए चाईबासा सदर अस्पताल भेज दिया। हालांकि मामले में अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

जगन्नाथपुर थाना प्रभारी अविनाश कुमार ने बताया कि ट्रैक्टर जब्त कर लिया गया है और गहन जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि दीपक प्रधान पहले से ही अवैध खनन का विरोध करते रहे थे। घटना के समय जब उन्होंने ट्रैक्टर को रोकने की कोशिश की, तभी कथित रूप से दुर्घटना में उनकी मौत हो गई।

स्थानीय लोगों का कहना है कि मुंडाई और आसपास के क्षेत्रों में अवैध बालू खनन और तस्करी लगातार जारी है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि बालू माफिया प्रशासन की उदासीनता का फायदा उठाकर निर्भीक होकर कारोबार चला रहे हैं। उनका दावा है कि पुलिस और खनन विभाग की लापरवाही के कारण माफियाओं के हौसले बुलंद हैं।

TAGS
digitalwithsandip.com