Illegal Liquor Crackdown: सरायकेला-खरसावां जिले के नीमडीह थाना क्षेत्र में अवैध देसी शराब का कारोबार लगातार प्रशासन के लिए चुनौती बना हुआ है। बार-बार की कार्रवाई के बावजूद शराब माफिया अपनी गतिविधियों से बाज नहीं आ रहे हैं। इसी कड़ी में एक बार फिर उत्पाद विभाग और पुलिस ने संयुक्त छापेमारी कर अवैध शराब निर्माण के अड्डों को नष्ट किया है।
उपायुक्त सरायकेला-खरसावां नितिश कुमार सिंह के निर्देशानुसार तथा अधीक्षक, उत्पाद सरायकेला-खरसावां सौरभ तिवारी के निर्देशन में नीमडीह थाना क्षेत्र में सघन छापेमारी अभियान चलाया गया। इस दौरान गांव बाडेदा, डुमरहीह और सम्मानपुर को विशेष रूप से चिन्हित कर कार्रवाई की गई।
छापेमारी के दौरान इन गांवों में संचालित कुल पांच अवैध शराब अड्डों का उद्भेदन किया गया। मौके पर चल रही देसी शराब की भट्टियों को ध्वस्त कर दिया गया, ताकि भविष्य में इन स्थानों पर दोबारा अवैध गतिविधियां न हो सकें।
कार्रवाई के क्रम में करीब 1700 किलोग्राम जावा महुआ को विधिवत रूप से नष्ट किया गया। इसके साथ ही 100 लीटर अवैध चुलाई शराब को जब्त किया गया। उत्पाद विभाग के अनुसार, यह शराब स्थानीय स्तर पर बिक्री के लिए तैयार की जा रही थी।
इस मामले में संबंधित अड्डा संचालकों के विरुद्ध झारखंड उत्पाद अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। छापेमारी के दौरान सभी आरोपी मौके से फरार पाए गए। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए आगे भी लगातार कार्रवाई जारी रहेगी।


